Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आप भी अनचाहे विज्ञापनों को कर सकते हैं फेसबुक से 'रिमूव'

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 Jun 2014 10:50 AM (IST)

    विश्व प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने हाल ही में एक बड़ी खबर दी है। सूचना के अनुसार फेसबुक जल्द ही इच्छानुसार विज्ञापन देखने की सुविधा को जारी करेगा जिसके अंतर्गत आपको वही विज्ञापन दिखाए जाएंगे जो आप देखना चाहते हैं और अन्य विज्ञापनों को आप अपनी मर्जी से हटा भी सकते हैं। जब भी आप कोई वस्तु ऑनलाइन खरीदने की

    Hero Image

    नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने हाल ही में एक बड़ी खबर दी है। सूचना के अनुसार फेसबुक जल्द ही इच्छानुसार विज्ञापन देखने की सुविधा को जारी करेगा जिसके अंतर्गत आपको वही विज्ञापन दिखाए जाएंगे जो आप देखना चाहते हैं और अन्य विज्ञापनों को आप अपनी मर्जी से हटा भी सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब भी आप कोई वस्तु ऑनलाइन खरीदने की सोचते हैं तो उसके लिए आप विभिन्न साइट से उसे खोजते हैं। मान लीजिए आप एक टीवी लेना चाहते हैं जो कि एक इलेक्ट्रानिक वस्तु है। इसके लिए आप उसे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से खोजेंगे। खोज के दौरान आपको ऐसे कई विज्ञापन देखने को मिलते हैं जो आपकी पसंद के भी हो सकते हैं।

    जब आप इलेक्ट्रानिक वस्तुओं की खोज करते हैं तो इंटरनेट फिर आपको भविष्य में भी इलेक्ट्रानिक संबंधी विज्ञापन दिखाएगा। इन विज्ञापनों को यदि आप नहीं देखना चाहें तो अपने कंप्यूटर पर ब्राउजर सेटिंग व मोबाइल पर आईओएस व एंड्रायड सेटिंग में जाकर हटा सकते हैं। इस सुविधा को एड प्रिफरेंस कहा जाता है।

    फेसबुक भी जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एड प्रिफरेंस की सुविधा लाने जा रहा है जिसके अंतर्गत आप किसी भी विज्ञापन को देख सकते हैं व इच्छानुसार उसे अपने फेसबुक पेज पर आने से रोक भी सकते हैं।

    आपको बता दें कि अमरीका में लोग अगले कुछ हफ्तों में इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे और साथ ही इस विषय पर कार्य कर रहा समूह इसे कुछ महीनों में विश्व भर में फैलाने में जुटा हुआ है।

    पढ़ें: अब एंटीवायरस का काम करेगा फेसबुक

    पढ़ें: फेसबुक की विडियो चैट सर्विस