Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एंटी वायरस का काम करेगा फेसबुक

    By Edited By:
    Updated: Sat, 24 May 2014 03:34 PM (IST)

    अब आपको अपने कंप्यूटर पर एंटी-वायरस की जरूरत नहीं पड़ेगी। फेसबुक के जरिए आप अपने कंप्यूटर से मैलवेयर हटा सकेंगे। मैलवेयर में कंप्यूटर वायरस, ट्रोजन हॉर्सेज, रैनसमवेयर, स्पाइवेयर और एडवेयर शामिल हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। अब आपको अपने कंप्यूटर पर एंटी-वायरस की जरूरत नहीं पड़ेगी। फेसबुक के जरिए आप अपने कंप्यूटर से मैलवेयर हटा सकेंगे। मैलवेयर में कंप्यूटर वायरस, ट्रोजन हॉर्सेज, रैनसमवेयर, स्पाइवेयर और एडवेयर शामिल हैं।

    दरअसल फेसबुक ने सिक्योरिटी मुहैया कराने वाली फर्म एफ-सिक्योर से करार किया है। अब यह सोशल नेटवर्किग साइट मुफ्त में आपके कंप्यूटर से मैलवेयर हटाएगी। एफ-सिक्योर के साथ मिलकर फेसबुक ब्राउजर-बेस्ड मैलवेयर स्कैनर को मुफ्त में देगी। एफ-सिक्योर ने बताया कि मैलवेयर स्कैनिंग और क्लीनअप टेक्नोलोजी पूरी तरह फेसबुक से जुड़ी हुई होगी। कंपनी ने कहा कि जब फेसबुक कुछ गड़बड़ पाएगी, तो वह यूजर को क्लीनअप का मैसेज देगी। स्कैन और क्लीनअप सीधे ब्राउजर विंडो से ही होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि मैलवेयर जैसी चीजों से आपके कंप्यूटर या डिवाइस की परफॉर्मेंस पर असर होता है, आपकी निजी जानकारियां चोरी हो सकती है और आपके डिवाइस तक अपने मालिक की पहुंच बना सकते हैं। ये मैलिशस लिंक्स या स्पैम पोस्ट कर सकते हैं, जो यूजर द्वारा पोस्ट किए लगेंगे।

    फेसबुक प्राइवेसी पालिसी

    फेसबुक ने नए यूजर्स के लिए अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी जारी की है। इसके जरिए नए यूजर्स 1.2 अरब आधार वाली इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने द्वारा शेयर की जा सकने वाले मैटेरियल को कंट्रोल कर सकेंगे। फेसबुक से जुड़ने वाले नए यूजर की पोस्ट को अब डिफाल्ट तौर पर सिर्फ उसके दोस्त देख सकेंगे जबकि पहले नए यूजर द्वारा किए गए पोस्ट को कोई भी देख सकता था। फेसबुक पर एक नीला कार्टून डायनासोर दिखाई देगा जो कि यूजर को प्राइवेसी सेटिंग बदलने के बारे में कहेगा। यह चेंज फेसबुक की ओर से सिक्योरिटी फैक्टर्स की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।

    पढ़ें: फेसबुक बताएगा फ्रेंड का लोकेशन

    पढ़ें: फेसबुक पर वीडियो चैट सर्विस