Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक लाइव में जुड़े दो नए फीचर्स, अपने दोस्तों से कर पाएंगे प्राइवेट चैटिंग

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 01:00 PM (IST)

    फेसबुक इस फीचर को टेस्ट कर रहा है और इस साल के आखिरी तक इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा

    फेसबुक लाइव में जुड़े दो नए फीचर्स, अपने दोस्तों से कर पाएंगे प्राइवेट चैटिंग

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स जारी करने की तैयारी में है। ये फीचर फेसबुक लाइव के तहत जारी किए गए हैं। इससे यूजर्स को लाइव ब्रॉडकास्ट से कनेक्ट होने में आसानी होगी। फिलहाल फेसबुक इस फीचर को टेस्ट कर रहा है और इस साल के आखिरी तक इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। तो आइए जानें फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए क्या नए फीचर लॉन्च किए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हैं नए फीचर्स?

    इन फीचर्स के तहत लाइव वीडियो के दौरान सिर्फ स्ट्रीम पर पब्लिक कमेंट्स को देखने के बजाय आप अपने दोस्तों से प्राइवेटली बात कर पाएंगे। अगर दूसरे फीचर की बात करें तो, फेसबुक सभी के लिए एक ज्वाइंट लाइव स्ट्रीम शुरु कर रही है जिससे आप अपनी स्क्रीन को किसी को भी दूसरी लोकेशन पर शेयर कर पाएंगे। इससे पहले यह फीचर केवल public figures के लिए ही उपलब्ध था।

    हालांकि, फेसबुक लाइव वीडियो के दौरान लोगों को आसानी से कनेक्ट होना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाइव से जोड़ना चाहती है। लेकिन फेसबुक लाइव वीडियो के दौरान यूजर्स हिंसा, हत्या और एक-दूसरे से बदला लेने के लिए आपत्तिजनक वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे में फेसबुक टीम के लिए फ्री स्पीच और सुरक्षा के बीच संतुलन रखना मुश्किल साबित हो रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में यूजर्स द्वारा इस प्लेटफॉर्म का हत्या, आत्महत्या और अन्य प्रकार की हिंसा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

    पिछले महीने फेसबुक की वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस समस्या के बारे में उल्लेख करते हुए कहा कि अभी भी इस समस्या के बारे में बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

    यह भी पढ़ें:

    ट्विटर वेबसाइट में आई तकनीकी दिक्कत, यूजर्स को ट्वीट करने में आ रही परेशानी

    रिएक्शन से लाइव लोकेशन फीचर तक फेसबुक ने पिछले कुछ समय में यूजर्स को दिए ये शानदार अपडेट्स

    फेसबुक पर पोस्ट के साथ वीडियो को भी कर पाएंगे तेजी से अपनी भाषा में Translate

    comedy show banner
    comedy show banner