पंद्रह मिनटों तक बंद रहा फेसबुक
'सॉरी, समथिंग वेंट रॉंग' ऐसा फेसबुक का होमपेज कह रहा था जो यूजर्स को उदास व हताश करने के लिए काफी था। बुधवार, 3 सितंबर के दोपहर के वक्त यदि आप फेसबुक अकाउंट पर लॉग इन नहीं कर सके तो उस वक्त आपके सिस्टम या नेटवर्क में प्रॉब्लम नहीं थी बल्कि सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक ही प्रभावित था।

वाशिंगटन। 'सॉरी, समथिंग वेंट रॉंग' ऐसा फेसबुक का होमपेज कह रहा था जो यूजर्स को उदास व हताश करने के लिए काफी था। बुधवार, 3 सितंबर के दोपहर के वक्त यदि आप फेसबुक अकाउंट पर लॉग इन नहीं कर सके तो उस वक्त आपके सिस्टम या नेटवर्क में प्रॉब्लम नहीं थी बल्कि सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक ही प्रभावित था जिसकी वजह से पूरी दुनिया में फेसबुक यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा। साइट की सर्विस में कुछ दिक्कत की वजह से सोशल नेटवर्किंग साइट प्रभावित हुआ। फेसबुक के अनुसार, इंफ्रास्ट्रक्चर कंफिगुरेशन में बदलाव के दौरान कोई गलती हो गयी जिससे यह मुश्किल खड़ी हो गयी थी।
फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया, 'हमने तुरंत इस बात की जांच की और समाधान निकाला जिसके बाद सब ठीक हो गया।'
बुधवार, 3 सितंबर को दोपहर 3.39(इस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम) बजे इस इश्यू को पहली बार देखा गया।
पढ़ें: जांबिया वासियों को फेसबुक का उपहार
पढ़ें: एंड्रायड पर 50 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड किया गया फेसबुक मैसेंजर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।