Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में अमेरिका से आगे निकला भारत, बना बड़ा बाजार

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jul 2017 07:47 PM (IST)

    HootSuite और WeAreSocial की एक रिपोर्ट के आधार पर, फेसबुक ने इन यूजर्स को विज्ञापनदाताओं के लिए टारगेट ऑडियंस कहा है

    इस मामले में अमेरिका से आगे निकला भारत, बना बड़ा बाजार

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फेसबुक विज्ञापनदाताओं के साथ जो रिपोर्ट शेयर करता है उसके मुताबिक, भारत अमेरिका को पछाड़ फेसबुक का सबसे बड़ा मार्किट बन गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जुलाई तक भारत में 241 मिलियन फेसबुक मासिक एक्टिव यूजर्स थे। वहीं, अगर अमेरिका की बात करें तो यहां इसी अवधि में 240 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह डाटा दैनिक आधार पर बदलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HootSuite और WeAreSocial की एक रिपोर्ट के आधार पर, फेसबुक ने इन यूजर्स को विज्ञापनदाताओं के लिए टारगेट ऑडियंस कहा है। भारत में फेसबुक यूजर्स अमेरिका के मुकाबले ज्यादा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक के कुल वैश्विक मासिक एक्टिव यूजर्स के शेयर में अब भारत और अमेरिका का एक समान यानि 11 फीसद हिस्सा है। वहीं, ब्राजील में 6 फीसद शेयर के साथ 139 मिलियन यूजर्स हैं। HootSuite और WeAreSocial के इस डाटा में पिछले 6 महीनों में मासिक एक्टिव यूजर्स की बढ़ोतरी भी शामिल है। इसके तहत भारत में इस अवधि में 27 फीसद यानि करीब 50 मिलियन यूजर्स की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अमेरिका में 12 फीसद यानि करीब 26 मिलियन यूजर्स की बढ़ोतरी हुई है।

    अन्य रिसर्च संस्थाओं की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 1.282 बिलियन लोग हैं जिनमें से 462 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं। इनमें से 241 मिलियन एक्टिव सोशल मीडिया यूजर्स हैं। वहीं, अमेरिका में 327 मिलियन लोग हैं जिसमें से 287 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं। इनमें 240 मिलियन यूजर्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    एक रिपोर्ट के अनुसार 4 तरीके के होते हैं फेसबुक यूजर्स, आप इनमें से हैं कौन

    एप डाउनलोड के बाद सोशल मीडिया अकाउंट से लॉग इन करने से बचें, जानें क्यों

    अब फेसबुक के जरिये लें फ्री वाई फाई का मजा और बचाएं अपना मोबाइल डाटा