Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर 27 करोड़ से ज्यादा अकाउंट हैं Fake

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Nov 2017 12:30 PM (IST)

    फेसबुक ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि उसके प्लेटफॉर्म पर कितने फेक अकाउंट हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    फेसबुक पर 27 करोड़ से ज्यादा अकाउंट हैं Fake

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल मीडिया नेवटर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने स्वीकार किया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 270 मिलियन यानी 27 करोड़ से ज्यादा अकाउंट या तो फेक हैं या फिर डुप्लीकेट हैं। कंपनी ने इस हफ्ते अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसी दौरान कंपनी ने फेक और डुप्लीकेट अकाउंट्स की भी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग 13 फीसद अकाउंट्स अवैध:

    फेसबुक ने बताया कि वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में उसके 2.1 अरब बिलियन मासिक यूजर्स के अकाउंट में से 2-3 फीसद अकाउंट फर्जी थे। वहीं, रियल यूजर्स के ही 10 फीसद डुप्लीकेट अकाउंट्स थे। कुल मिलाकर देखा जाए तो 2.1 बिलियन मासिक यूजर्स में से करीब 13 फीसद अकाउंट्स अवैध हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक लॉमेकर्स को यह बताने की योजना बना रहा था कि 12.6 करोड़ यूजर्स ने शायद रूसी ऑपरेटर्स की तरफ से बनाए गए कंटेंट को देखा था। आपको बता दें कि यह आंकड़ां कंपनी की तरफ से बताए गए आंकड़ों से कई गुना ज्यादा है। फेसबुक ने पहले बताया था कि लगभग 10 लाख यूजर्स ने उन विज्ञापनों को देखा था।

    न्यूज मॉडल्स को टेस्ट कर रही फेसबुक:

    इससे पहले फेसबुक ने नई संस्थाओं की मदद करने के लिए एक नया मॉडल पेश किया था। फेसबुक ने कहा है कि वो उन नई संस्थाओं के लिए प्रीमियम न्यूज मॉडल्स को टेस्ट करेगी जो फेसबुक पर अपना कॉन्टैंट डिलीवर करती हैं। इससे नई संस्थाओं सब्सक्राइब रिलेशनशिप, रेवन्यू और पब्लिशर प्राइसिंग पर कंट्रोल हासिल कर सकती हैं।

    फेसबुक जल्द ही अमेरिक और यूरोप की नई संस्थाओं की पार्टनरशिप के लिए नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को सपोर्ट करने के लिए इंस्टेंट आर्टिकल की टेस्टिंग को रोलआउट करेगा। कंपनी ने यह भी कहा कि वो इंस्टैंट आर्टिकल फीचर में paywalls को भी अनुमित दे सकता है जिससे यूजर्स को साइनअप और नई संस्थाओं के कंटेंट के लिए भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

    यह भी पढ़ें:

    अपने मोबाइल से डिलीट कर दें सभी सोशल मीडिया एप, जानिए क्यों

    फेसबुक जल्द पेश करेगा न्यूज सब्सक्रिप्शन मॉडल, जानें इसके बारे में

    भारतीय यूजर्स आसानी से कर पाएंगे Blood Donate, फेसबुक जारी करेगा यह फीचर