Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब फेसबुक जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स से मात्र एक पोस्ट कर करोड़ों रुपये कमा रहे सेलिब्रिटिज, जानें कैसे

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 05:50 PM (IST)

    आप जानते हैं कि सेलेब्रिटिज एक एड करने के कितने पैसे लेते हैं? क्या आप ये जानते हैं कि सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के कितने पैसे लिए जाते हैं

    नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि सेलेब्रिटिज एक एड करने के कितने पैसे लेते हैं? क्या आप ये जानते हैं कि सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के कितने पैसे लिए जाते हैं? अब ये तो सभी जानते हैं कि टीवी पर चल रहे एड का पैसा सेलिब्रिटिज लेते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर कोई सेलिब्रिटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी प्रोडक्ट या एड को प्रमोट कर रहा है तो वो इसके भी पैसे लेते हैं? तो चलिए आपको इस बारे में बता दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलिब्रिटी कैसे कमाते हैं सोशल मीडिया से पैसा?

    YouTube:

    अगर यूट्यूब पर किसी सेलिब्रिटी के 100000 से 500000 फॉलोअर्स हैं तो वो औसतन एक पोस्ट से 12500 डॉलर यानि करीब 8.5 लाख रुपये कमा लेते हैं।

    Facebook:

    ऐसे ही अगर फेसबुक पर 100000 से 500000 फॉलोअर्स हैं तो आप औसतन 6250 डॉलर यानि करीब 4.2 लाख रुपये कमा लेते हैं।

    Twitter:

    वहीं, ट्विटर पर अगर आपके 100000 से 500000 फॉलोअर्स हैं तो आप औसतन 2000 डॉलर यानि 1.3 लाख रुपये कमा लेते हैं।

    नीचे दी गई तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि किस साइट पर और कितने फॉलोअर्स पर कितने रुपये कमाए जा सकते हैं।

    उदाहरण के तौर पर: क्रिसटीएनो रोनाल्डो को तो सभी जानते होंगे। ये एक फुटबॉलर हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर मिलाकर उनके करीब 240 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में अगर वो किसी भी प्रोडक्ट या एड को अपने पेज पर प्रमोट करते हैं तो वो उसके पैसे लेंगे। वो इसलिए क्योंकि उनके एक पोस्ट से वो प्रोडक्ट या एड एक-साथ 240 मिलियन लोगों के पास पहुंच रहा है। आपको बता दें कि अभी हाल फिलहाल में ही क्रिसटीएनो रोनाल्डो ने TAG Heuer की एक घड़ी पहनी खुद की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इसके लिए उन्होंने अच्छे खासे पैसे वसूले थे।

    ऐसे में कंपनियां भी सेलिब्रिटिज से ही कॉन्टेक्ट कर अपने प्रोडक्ट या एड का प्रमोशन कराती हैं। Captiv8 की मानें तो अगर किसी सेलिब्रिटी के यूट्यूब के 3 मिलियन से 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वो एक पोस्ट के औसतन 187500 डॉलर यानि करीब 1.2 करोड़ रुपये लेते हैं। वहीं, फेसबुक पर इतने फॉलोअर्स के साथ कोई सेलिब्रिटी कोई पोस्ट करता है तो वो 75000 डॉलर यानि करीब 51 लाख रुपये चार्ज करता है।