अमेजन को सोशल मीडिया पर पड़ी गालियां, #Boycott Amazon हुआ ट्रेंड
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया को इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी किरकरी झेलनी पड़ रही है। दरअसल अमेजन इंडिया ने देवी-देवताओं के फोटो वाले डोरमेट बेचें, इससे यूजर्स का गुस्सा भड़क गया और खासा विवाद पैदा हो गया
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया को इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी किरकरी झेलनी पड़ रही है। दरअसल अमेजन इंडिया ने देवी-देवताओं के फोटो वाले डोरमेट बेचें, इससे यूजर्स का गुस्सा भड़क गया और खासा विवाद पैदा हो गया। इस बात से गुस्साएं सोशल मीडिया यूजर्स ने #BoycottAmazon हैशटैग के द्वारा अमेजन के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया है।
वैसे कहा जा रहा है कि अमेजन ऐसे डोरमेंट का डायरेक्ट सेलर नहीं है और इस प्रकार के डोरमेट रॉक बुल नाम की कंपनी के द्वारा उसकी साइट पर बिक रहे है।
पढ़े: 128जीबी स्टोरेज, 3650एमएएच की बैटरी के साथ वनप्लस3 आ सकता है 6 वैरिएंट्स में
ध्यान दें कि अमेजन पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप पहली बार नहीं लगा है। इससे पहले, जनवरी 2016 में अमेरिकी मैगजीन 'फॉर्चून' ने कवर पेज पर अमेजन के सीईओ जेफ बेन्जाउस को विष्णु के अवतार में दिखाया गया था और तब भी सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसके खिलाफ नाराजगी दिखाई थी।
2014 में अमेजन पर कुछ लेगिंग्स ऐसे लेगिंग्स बेचे गए थे जिन पर देवी-देवताओं के फोटोज प्रिंट थे। अभी सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई है उनमें ईसा मसीह और अन्य धर्मों से जुड़े फोटोज डोरमेट पर दिखे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।