18 अगस्त को सैमसंग उतारेगा अपना नया लैपटॉप
आगामी 18 अगस्त को सैमसंग कंपनी अपने अगले सिपाही को मोबाइल मार्केट के मैदान में उतारने जा रही है। एटिव बुक ...और पढ़ें

आगामी 18 अगस्त को सैमसंग कंपनी अपने अगले सिपाही को मोबाइल मार्केट के मैदान में उतारने जा रही है। एटिव बुक 9 प्लस लैपटॉप की, जिसे कंपनी जल्द ही बाजार में उतारने जा रही है, कीमत करीब 1,399 डॉलर रखी गई है। अमेरिका में एटिव 9 लैपटॉप की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसके अनुसार इस लैपटॉप की कुछ खास बातें हम आपके सामने रख रहे हैं :-
एटिव बुक 9 प्लस लैपटॉप 13.3 इंच की डिस्प्ले और 3200X1800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला गैजेट है और गैजेट विशेषज्ञ 13 इंच की स्क्त्रीन में इस लैपटॉप को अब तक के सबसे अधिक रेजोल्यूशन पिक्सल वाला लैपटॉप बता रहे हैं। फुल एचडी स्क्त्रीन के साथ इस लैपटॉप की डिस्प्ले करीब 2.8 गुना ज्यादा और अधिक पैनी है, जिसकी बाहरी सजावट गोरिल्ला ग्रास से की गई है। विंडो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस लैपटॉप की स्क्त्रीन कुछ इस तरह डिजाइन की गई है कि आप धूप में भी बिना किसी परेशानी के इस लैपटॉप पर काम कर सकते हैं और साथ ही 180 डिग्री तक इस लैपटॉप के डिस्प्ले को घुमाया भी जा सकता है।
फोर्थ जनरेशन इंटल कोर आइ5 प्रोसेसर से संचालित एटिव बुक 9 प्लस की इंटरनल मेमोरी 128 जीबी और रैम 4 जीबी है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इस लैपटॉप को 7.5 घंटे तक प्रयोग कर सकते हैं।
बस कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद आप चाहे तो एटिव बुक 9 प्लस को घर ला सकते हैं। हां. कीमत का ध्यान तो आपको जरूर रखना होगा वरना कहीं यह आपके बजट से बाहर ना चला जाए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।