वीवो वाइ55एल स्मार्टफोन के बारे में जानें ये 5 बड़ी बातें
वीवो ने अक्टूबर में अपना वाइ55एल स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 11448 रुपये है
नई दिल्ली (शिल्पा श्रीवास्तवा)। वीवो ने अक्टूबर में अपना वाइ55एल स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 11,448 रुपये है। हमें इस फोन को परखने का मौका मिला और आज हम आपको इस फोन की 5 बड़ी बातें बताएंगे, जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे की इस फोन में क्या कमियां हैं और क्या खूबियां हैं।
1. लुक-डिजाइन: लुक्स के मामले में यह फोन काफी अच्छा है। फोन की ग्रिप अच्छी है। व्हाइट कलर में यह फोन यूजर्स को आकर्षित कर सकता है।
2. डिस्पले: फोन में 5.20 इंच का डिस्पले दिया गया है। धूप में जाने पर फोन थोड़ा ज्यादा शाइन करता है जिसकी वजह से स्क्रीन साफ नहीं दिख पाती है।
3. कैमरा: फोन में 8एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमर दिया गया है। कैमरा सेगमेंट में यह फोन उम्मीद पर खरा नहीं उतरता है। यहां पर औसत फोटोग्राफी ही मिली है। हालांकि, सेल्फी मोड पर कैमरा कुछ ठीक रहा।
4. परफॉर्मेंस: इस फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। ऐसे में देखा जाए तो इसकी परफॉर्मेंस ठीक रही। मामूली इस्तेमाल करने पर फोन हैंग नहीं होता है, लेकिन हैवी गेम खेलने पर फोन में ओवरहीटिंग और हैंग होने की समस्या आती है। इसके अलावा अगर फोन का लगातार इस्तेमाल किया जाए तो भी फोन हैंग होता है। वहीं, अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें 2730 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो आज के इस्तेमाल के मुताबिक काफी कम है। इसी सेगमेंट के स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 3 पर गौर किया जाए तो इसमें 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है। कीमत के मामले में शाओमी रेडमी नोट 3 वीवो वाइ55एल से सस्ता है।
5. कीमत: कीमत के मामले में यह फोन थोड़ा निराश करता है, क्योंकि यह महंगा है। जबकि इस कीमत में शाओमी रेडमी नोट 3, कूलपैड 3, एलईईको2 जैसे हिट फोन मार्किट में आ चुके हैं।
नतीजा: कुल मिलाकर वीवो वाइ55एल एक औसत फोन है, जो बहुत ज्यादा इंप्रेस नहीं करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।