Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटोरोला ने भारतीय बाजार में उतारा नया स्मार्टफोन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Mar 2014 12:35 PM (IST)

    बजट फोन के रूप में 'मोटो जी स्मार्टफोन' की भारी सफलता के बाद एक बार फिर 4.7 इंच मोटो एक्स स्मार्टफोन के साथ मोटोरोला एलीट स्मार्टफोन की दुनिया में वापसी कर रहा है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 1

    Hero Image

    नई दिल्ली। बजट फोन के रूप में 'मोटो जी स्मार्टफोन' की भारी सफलता के बाद एक बार फिर 4.7 इंच मोटो एक्स स्मार्टफोन के साथ मोटोरोला एलीट स्मार्टफोन की दुनिया में वापसी कर रहा है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 19 मार्च, 2014 से उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मोटोरोला का नया फोन मोटो जी

    पिछले कुछ दिनों से कंपनी अपनी वेबसाइट पर अपने डिवाइस का प्रचार कर रही है और भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मोटो एक्स के लांच की ऑफिशियल घोषणा भी कर चुकी है। ब्लैक एंड व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध मोटो एक्स 16 जीबी की कीमत 23,999 रखी गई है। इसके अलावे फ्लिपकार्ट भी पहले इसकी खरीद करने वाले उपभोक्ताओं के लिए इसकी एसेसरीज की खरीद पर ऑफर्स दे रहा है।

    'मोटो जी' की तरह ही मोटोरोला ने 'मोटो एक्स' के लिए भी इसके सेगमेंट में पहले से मौजूद उत्पादों को देखते हुए एक तुलनात्मक कीमत तय की है। बाजार में उपलब्ध सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2, नेक्सस 4 और गिओनी एलीफ ई7 के लिए भारतीय बाजार में मोटो की यह डिवाइस प्रतिस्पर्धा पैदा करने वाली है। इनकी तुलना में मोटोरोला के डिवाइस की कीमत भी काफी आकर्षक है।

    4.7 इंच एचडी डिस्प्ले और 2 जीबी रैम के साथ मोटो एक्स पैक में 1.2 गीगा हर्ट्ज ड्यूअल कोर स्नैपड्रैगन प्रो चिपसेट भी डाला गया है। सोशल साइट फ्रेंडली होने के लिए इसमें 10एमपी रीयर कैमरा और 2एमपी फ्रंट कैमरा भी है। 16 से 32 जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी के साथ और यह नैनो सिम को सपोर्ट करता है। इसका वजन 130 ग्राम है।

    इसमें उपभोक्ताओं की प्रतिदिन की जरूरतों के लिए पर्याप्त या उससे कहीं ज्यादा काम करने वाली 2200 एमएएच बैटरी पैक का उपयोग किया गया है।

    भारतीय बाजार के लिए मोटोरोला का यह 'मोटो एक्स' उपभोक्ताओं के लिए एक लुभावना मौका है। अब देखना यह है कि भारतीय बाजार के उपभोक्ता इसमें कितनी रुचि लेते हैं और मोटो का यह एक्स पैक कितना सक्सेसफुल होता है।