Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआवे पी9 के साथ होगा फोटोग्राफी का बेहतर अनुभव, लीका डुअल कैमरा से लैस होगा स्मार्टफोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2016 01:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन खरीदते समय सबसे पहले देखा जाने वाला फीचर है कैमरा। जी हां, लोग सबसे पहले फोन का कैमरा खोल कर देखते हैं कि इससे फोटो कैसी ली जा सकती हैं

    स्मार्टफोन खरीदते समय सबसे पहले देखा जाने वाला फीचर है कैमरा। जी हां, लोग सबसे पहले फोन का कैमरा खोल कर देखते हैं कि इससे फोटो कैसी ली जा सकती हैं। जाहिर है कि मार्केट में कई फोन्स ने अपने कैमरा क्वालिटी से इंप्रेस किया है लेकिन हुआवे पी9 ने फोटोग्राफी की एक अलग ही मिसाल पेश की है। इसी के चलते इस फोन की बारिकी से कमी और खामी बताने के लिए हमने इसका रिव्यू किया है। जिससे हम आपको बता पाएंगे की इस फोन में क्या कमी है और क्या खूबी है और साथ ही साथ इसके कैमरा क्वालिटी से भी आपको रूबरु करवा पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, हॉनर 5सी रिव्यू: कीमत-फीचर्स का बैठता है तालमेल

    पी9 के फीचर्स:

    5.2 इंच की 423पीपीआई स्क्रीन के साथ ये फोन कीरीन 955 चिपसेट, डुअल क्वाड-कोर प्रोसेसर लैस है। इसके अलावा लीका ऑप्टिक्स के साथ इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल के साथ फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस इस फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। इसकी मेमोरी को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। पी9 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी, फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

    कमी/खामी का विवरण:

    इस फोन का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसकी बैटरी लगभग पूरे दिन चल सकती है अगर आप इसका कैमरा इस्तेमाल न करें तो। क्योंकि अगर आप कैमरा यूज करेंगे तो आपको पावर बैंक साथ रखना पड़ेगा। इसके अलावा कॉल करते समय दूसरी तरफ से आने वाली आवाज थोड़ी खराब सुनाई दे सकती है। वहीं, इसके खास फीचर की बात करें तो इसका फिंगरप्रिंट रीडर काफी बेहतर है। मार्केट में आने वाले दूसरे फिंगरप्रिंट स्कैनर से ये काफी फास्ट काम करता है। ये न सिर्फ फिंगरप्रिंट को स्कैन करता है बल्कि फिंगर की शेप को भी स्कैन करता है। हुआवे के स्मार्टफोन्स में ये सबसे बेहतर स्क्रीन वाला फोन है। फुल एचडी डिस्पले के साथ ये फोन एक प्रीमियम लुक देता है।

    पढ़े, 15000 रुपये से कम कीमत में ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन्स जो देंगे आपको बेस्ट बैटरी बैकअप

    कैमरा क्वालिटी:

    हुआवे ने पी9 को बनाने के लिए Leica से पार्टनरशिप की है। इसका डुअल कैमरा फोटो की फोक्सिंग स्पीड और एक्यूरेसी को बेहतर बनाता है। इससे फोटो काफी निखर के आती है। फोटो इतनी शार्प होती है जिससे फोटो की बारिकियों को अच्छे से देखा जा सकता है। मोनोक्रोम सेंसर के चलते ब्लैक एंड व्हाइट फोटो काफी अच्छी आती हैं। इसका सबसे अच्छा फीचर है Shallow Depth of Field मोड। इसके जरिए आप फोक्स प्वाइंट और अपर्चर साइज को बदल सकते हैं। कम रोशनी में क्लोज शॉट के लिए डुअल एलईडी फ्लैश की जरुरत पड़ती है और अगर दूर से फोटो ली जाए तो फोटो में डिटेलिंग की परेशानी आती है। फोन में फुल एचडी वीडियो ली जा सकती है। लेकिन इसे स्पेशल क्वालिटी नहीं कहा जा सकता, इसमें वीडियो कैप्चर करते हुए या उसके कैप्चर होने के बाद थोड़ी परेशानी आ सकती है। लेकिन इसकी ऑडियो काफी अच्छी रिकॉर्ड हो जाती है।

    नीचे आप देख सकते हैं कि इस फोन की कैमरा क्वालिटी कितनी शॉर्प और डिटेलिंग है:

    ओवरऑल:

    मार्केट में कुछ फोन्स के कैमरे काफी अच्छे हैं लेकिन पी9 में ऑप्टिक्स, सेंसर और बेहतर हैंडलिंग का कॉम्बिनेशन काबिले तारीफ है। इससे आप स्टूडियो क्वालिटी फोटोज बड़ी आसानी से ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप लैंडस्केप फोटोग्राफी करते हैं तो आपको निराशा नहीं होगी क्योंकि लैंडस्केप फोटोग्राफी में ये फोन मास्टर साबित होता है। अगर आप इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, फेसबुक पर फोटो शेयर करना पसंद करते हैं और आपको बेहतरीन फोटोग्राफी का शौक है तो ये फोन आपको शानदार अनुभव देने में पूरी तरह से सक्षम है।