Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15000 रुपये से कम कीमत में ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन्स जो देंगे आपको बेस्ट बैटरी बैकअप

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2016 03:00 PM (IST)

    हर कोई एक बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहता है लेकिन कभी-कभी बजट भी परेशानी खड़ी कर देता है। हर किसी को अपने स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा, प्रोसेसर, परफोर्मेंस चाहिए होती है लेकिन बजट मे

    हर कोई एक बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहता है लेकिन कभी-कभी बजट भी परेशानी खड़ी कर देता है। हर किसी को अपने स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा, प्रोसेसर, परफोर्मेंस चाहिए होती है लेकिन बजट में। आमतौर पर बैटरी बैकअप से ही एक फोन को बेहतर मांपा जाता है। इसी के चलते हम आपके लिए बेहतर बैटरी लाइफ वाले स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लाएं हैं। हम आपके सामने पेश कर रहे हैं कुछ ऐसे कम बजट वाले फोन्स जो बेहतर साबित हुए हैं। ये फोन्स हाल ही में लांच हुए हैं और इन सभी की कीमत 15000 रुपये से कम है। क्या पता आप भी इन फोन्स से इंप्रेस हो जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, 6 जीबी रैम के साथ ये स्मार्टफोन हैं सबसे बेस्ट

    1- Lenovo zuk z1

    2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर से लैस ये फोन 4100 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इतनी बड़ी और शानदार बैटरी लाइफ के साथ इस फोन की कीमत 13499 रुपये है। वीडियो लूप में इसकी बैटरी 13 घंटे और 40 मिनट चलती है। यही नहीं एक बार फुल चार्ज होने पर ये पूरे दिन चल सकती है चाहें आप दिनभर ही काम क्यों न करें। इसके अलावा इसमें 3 जीबी रैम और 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले जी गई है।

    2- YU yunicorn

    4000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ ये फोन 4 जीबी रैम, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर से लैस है। वीडियो लूप के दौरान इसकी बैटरी 14 घंटे और 46 मिनट तक चलती है। अगर आप सामान्य इस्तेमाल करते हैं तो इसकी बैटरी दो दिन तक भी चलाई जा सकती है। इसके हर वेरिएंट की कीमत अलग है लेकिन किसी की भी कीमत 11000 से ऊपर नहीं है।

    3- LG K10 LTE

    इसमें 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो वीडियो लूप के दौरान 10 घंटे और 24 मिनट तक चलती है और अगर आप फोन का सामान्य इस्तेमाल करें तो एक दिन तक बैटरी आपका साथ दे सकती है। इसके अलावा इसमें 5.3 इंच की डिस्पले और 2 जबी की रैम दी गई है। इसकी कीमत 12200 रुपये है।

    पढ़े, खामियों पर भारी पड़ी खूबियां, एक बेहतर स्मार्टफोन की कसौटी पर खरा उतरता है वनप्लस 3

    4- XOLO era 4K

    महज 5949 रुपये की कीमत वाला ये फोन 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस ये फोन 5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो इस फोन की खासियत है। वीडियो लूप के दौरान इसकी बैटरी 12 घंटे और 55 मिनट तक चल सकती है और सामान्य इस्तेमाल में पूरे दिन चल सकती है। इसके साथ आपको 10 वाट का चार्जर मिलता है।

    5- InFocus bingo 21

    6990 रूपये की कीमत वाला ये फोन 2300 एमएएएच की बैटरी से लैस है। वीडियो लूप के दौरान इसकी बैटरी 12 घंटे और 2 मिनट तक साथ दे सकती है। इसके अलावा एक बार फुल चार्ज करने के बाद पूरे दिन चल सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner