Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4जीबी रैम को बनाया गया कैनवस 6 प्रो की खासियत, बाकि फीचर्स हैं बेरंग

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2016 04:36 PM (IST)

    आज हम आपको 4 जीबी रैम वाले माइक्रोमैक्स कैनवस 6 प्रो का रिव्यू बताएंगे जिससे आप फैसला कर पाएंगे की क्या वाकई में ये स्मार्टफोन स्मार्ट है या नहीं

    देखा जाए तो भारतीय बाजार अब स्मार्टफोन बाजार बनता जा रहा है। माइक्रोमैक्स ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैनवस 6 प्रो पेश किया था। आज हम आपको 4 जीबी रैम वाले माइक्रोमैक्स कैनवस 6 प्रो का रिव्यू बताएंगे जिससे आप फैसला कर पाएंगे की क्या वाकई में ये स्मार्टफोन स्मार्ट है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक और डिजाइन:
    माइक्रोमैक्स का अब तक का सबसे बेहतर लुक वाला फोन है कैनवस 6 प्रो। इसको डिजाइन करने में अच्छे मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इसके साइड्स बहुत अच्छा फील नहीं देते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो कैनवस 6 प्रो की बनावट अच्छी है।

    पढ़े, आसुस जेनफोन जूम: ज्यादा कीमत में कमजोर बैटरी लाइफ और पुराना एंड्रायड वर्जन है ड्रॉबैक

    स्पेसिफिकेशन:
    2 गीगहर्ट्ज पर चलने वाला ये फोन मीडियाटेक हीलियो एक्स 10 प्रोसेसर से लैस है। यही नहीं, इसका सबसे बेहतर फीचर ये है कि इस फोन में 4 जीबी की रैम है, जिसे ज्यादा बेहतर माना जा रहा है। 16 जीबी की स्टोरेज के साथ 64 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा भी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी-ओटीजी सपोर्ट करता है, लेकिन इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, क्विक चार्जिंग, इंफ्रारेड, एनएफसी जैसे फीचर नहीं हैं। वहीं, अगर सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो इस फोन में काफी कुछ खास है। 5.1 एंड्रायड पर चलने वाले इस फोन में ईपर कस्टम स्क्रीन दी गई है। इस फोन में क्लीन मास्टर, सीएम सिक्योरिटी, सीएम लॉकर, मल्टीपल शॉपिंग ऐप्स एंड ब्राउजर और कुछ ट्रायल गेम्स जैसे 20 से ज्यादा प्री-लोडेड एप्लिकेशन्स हैं।

    परफॉर्मेंस:
    आपको बता दें कि इसका सॉफ्टवेयर बहुत ज्यादा परेशानी पैदा नहीं करता है लेकिन कहा तो ये भी नहीं जा सकता कि 4 जीबी रैम से फोन में ज्यादा फर्क पड़ता है या नहीं। किसी भी एप को स्विच करने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। कैमरा यूज करने के दौरान और गेम खेलने के दौरान ये फोन गर्म जल्दी हो जाता है। इस फोन की 3000 एमएएच की बैटरी है, लेकिन वीडियो लूप में ये बैटरी 6 घंटे 41 मिनट तक चलती है, जो आज के हिसाब से काफी कम है। हालांकि, अगर आप इसे साधारण इस्तेमाल करें तो एक बार चार्ज करने पर ये पूरे दिन चल सकती है, लेकिन लगातार यूज करने पर इसे बार-बार चार्ज करने की जरुरत पड़ सकती है।

    पढ़े, बजट कीमत में प्रीमियम डिवाइस और शानदार फीचर्स से लैस यह फोन उम्मीदों पर उतरता है खरा

    कैमरा
    कैमरे की बात की जाए तो आपको बता दें कि इस फोन का कैमरा बिल्कुल अच्छा नहीं है। तस्वीरें बिना डिटेलिंग के आती हैं। रात में फोटो क्लिक करने पर तस्वीरें धुंधली आती हैं, अच्छी तस्वीरें लेने के लिए ज्यादा रोशनी की जरुरत पड़ती है। इसके अलावा ज्यादा करीब से ली गई सेल्फी ही ठीकठाक आती है।

    ऐसे में कंपनी का ये स्मार्टफोन ऐसा पहला डिवाइस है, जो बिल्कुल अलग है। इस फोन को कंपनी के दूसरे मॉडल्स से काफी अलग डिजाइन किया गया है। परफॉर्मेंस अच्छी है लेकिन बेहतर नहीं। कुल मिलाकर इस फोन को 4 जीबी रैम की खासियत के तौर पर पेश किया गया है।