Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस 5 Vs नोकिया 8 Vs हॉनर 8 प्रो Vs एलजी G6, 40000 रु की रेंज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 09 Oct 2017 01:00 PM (IST)

    प्रीमियम स्मार्टफोन्स के फीचर्स फ्लैगशिप के दाम पर मिले तो क्या आप इन स्मार्टफोन्स को चुनेंगे?

    Hero Image
    वनप्लस 5 Vs नोकिया 8 Vs हॉनर 8 प्रो Vs एलजी G6, 40000 रु की रेंज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स

    नई दिल्ली। आजकल प्रीमियम स्मार्टफोन्स प्रीमियम प्राइज टैग के साथ नहीं आते। अगर आपका मन कम कीमत में प्रीमियम स्मार्टफोन लेने का है तो ऐसा संभव है। सैमसंग और एप्पल जैसे ब्रैंड्स के 60000 रुपये में आने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन जैसी परफॉरमेंस अगर 40000 रुपये के फोन में मिल जाए तो उसे किफायती ही कहा जाएगा।
    ऐसे ही चार फोन वनप्लस 5, नोकिया 8, हॉनर 8 प्रो और एलजी G6 40000 रुपये की कीमत में आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं। इन चारों ही फोन की अपनी खूबियां हैं। आइए जानें कौन-सा फोन आपकी पसंद में फिट बैठता है:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG G6
    कीमत: 36,900 रुपये

    खूबियां:

    • डिस्प्ले
    • डिजाइन
    • कैमरा
    • वाटर रेसिस्टेंट
    • एक्सपेंडेबल मैमोरी
    • प्रोफेशनल वीडियो फीचर्स

    खामियां:

    • पुराना स्नैपड्रगन 821
    • सिर्फ 5MP का फ्रंट कैमरा

    LG G6 के फीचर्स:

    इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक कैमरा 13 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ आता है, जो अपर्चर एफ/2.4 से लैस है। वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल के स्टेंडर्ड सेंसर के साथ आता है।

    Honor 8
    कीमत : 29,999 रुपये

    खूबियां:

    • डिस्प्ले
    • बैटरी
    • VR कैपेबिलिटी

    खामियां:

    • चिपसेट
    • वाटर रेसिस्टेंट नहीं है

    हॉनर 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन:

    इसमें 5.7 इंच का क्यूएचडी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन कीरीन 960 (108 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए53 कोर्स और 2.4 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए73 कोर्स) प्रोसेसर और 6 जीबी एलपीडीडीआर रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिसपर EMUI 5.1 की स्कीन दी गई है। इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

    इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं जो f/2.2 अपर्चर, लेजर ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 4.2 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    OnePlus 5 :
    कीमत: 32999 से शुरू

    खूबियां:

    • क्वालकॉम स्नैपड्रगन 835
    • स्टॉक एंड्रॉयड ओएस अनुभव
    • कैमरे का पोर्ट्रेड मोड

    खामियां:

    • बैटरी साइज
    • एक्सपेंडेबल स्टोरेज की कमी
    • वाटर रेसिस्टेंट फीचर की कमी

    OnePlus 5 के फीचर्स:

    इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी दी गई है। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64/128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया नहीं जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर ऑक्सीजन ओएस की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी डैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
    फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। 16 मेगापिक्सल कैमरा वाइड-एंगल लेंस के साथ f/1.7 अपर्चर से लैस है। वहीं, 20 मेगापिक्सल सेंसर टेलिफोटो लेंस के साथ f/2.6 अपर्चर से लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, 3.5 एमएम हैडसेट जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    नोकिया 8
    कीमत 36,999 रुपये

    खूबियां:

    • स्नैपड्रगन 835
    • डिस्प्ले
    • स्टॉक एंड्रॉयड ओएस
    • एक्सपेंडेबल मैमोरी
    • नोकिया बिल्ड क्वालिटी
    • Carl Zeiss ऑप्टिक्स

    खामियां:

    • चारों फोन्स में सबसे महंगा

    Nokia 8 की स्पेसिफिकेशन:

    इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसे कार्ल जीस के साथ साझेदारी में बनाया गया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल के दो ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

    इसमें 5.3 इंच का 2k एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3090 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।

    यह भी पढ़ें:

    8000 रु की रेंज के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 4000 रु तक का डिस्काउंट, देखें लिस्ट

    7000 रु की रेंज में ये हैं 2 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से लैस स्मार्टफोन्स

    एप्पल से लेकर शाओमी तक इस महीने बाजार में दस्तक देंगे ये 5 स्मार्टफोन्स