Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8000 रु की रेंज के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 4000 रु तक का डिस्काउंट

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Oct 2017 12:10 PM (IST)

    जिन लोगों को फोन में इन्वेस्ट करना ज्यादा पसंद नहीं है वो ज्यादातर बजट फोन्स में अच्छे स्पेसिफिकेशन्स ढूंढ़ते हैं| लेकिन ऑनलाइन अगर आपको बजट फोन्स पर भी अच्छे डिस्काउंट मिले तो..

    8000 रु की रेंज के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 4000 रु तक का डिस्काउंट

    नई दिल्ली(जेएनएन)| ई-कॉमर्स कंपनियों की फेस्टिव सीजन सेल अब खत्म हो चुकी है| फिर भी ऑनलाइन ऑफर्स मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है| 1 से 4 अक्टूबर तक ऑनलाइन बजट फोन बोनांजा की शुरुआत की गई है| इसमें ग्राहकों को 8000 रु की रेंज में मौजूद स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन स्मार्टफोन्स पर कितनी छूट

    • इस सेल में Infinix Hot 4 Pro (3GB) पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है| यानि की यह फोन आपको 7499 रुपये की जगह 6499 रुपये में मिलेगा|
    • ZTE Blade A2 Plus (4 GB रैम) पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है| यह फोन 11,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है|
    • Sansui Horizon 2S को लगभग 2500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6499 रुपये की जगह 3999 रुपये में खरीदा जा सकता है|
    • Xolo Era 1X को इस सेल में 4999 रुपये की जगह 3999 में 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है|
    • Panasonic P77 लगभग 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6990 रुपये की जगह 4999 रुपये में खरीद सकते हैं|
    • Swipe Elite Sense 3GB रैम को 8,199 रुपये की जगह 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है|

    डिस्काउंट के साथ-साथ ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट-डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसद की अतिरिक्त छूट दी जाएगी|

    3999 रुपये की रेंज में विकल्प मौजूद

    इसी के साथ अगर आपका बजट 3999 रुपये का है| तो इस रेंज में भी स्मार्टफोन्स पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है|

    • ग्राहक Ivoomi Me4 को 500 रुपये की छूट के बाद मात्र 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं|
    • Sansui Horizon 1S को 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 3499 रुपये में खरीदा जा सकता है|
    • Intex Aqua A4 को 2000 रुपये की छूट के बाद 2999 रुपये में खरीदा जा सकता है|
    • यह भी पढ़ें:

    8000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं 2 जीबी रैम से लैस ये स्मार्टफोन्स

    इस कंपनी ने 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी किया लॉन्च, कीमत 59990 रुपये

    एचएमडी ग्लोबल ने पेश किया Nokia 3310 का 3जी वैरिएंट, जानें कीमत
     

    comedy show banner
    comedy show banner