Move to Jagran APP

एचएमडी ग्लोबल ने पेश किया Nokia 3310 का 3जी वैरिएंट, जानें कीमत

आजकल ज्यादातर यूजर्स फीचर फोन को अपने सेकेंडरी फोन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इस खबर में हमने तीन फीचर फोन्स की लिस्ट दी है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 28 Sep 2017 12:11 PM (IST)Updated: Thu, 28 Sep 2017 12:30 PM (IST)
एचएमडी ग्लोबल ने पेश किया Nokia 3310 का 3जी वैरिएंट, जानें कीमत
एचएमडी ग्लोबल ने पेश किया Nokia 3310 का 3जी वैरिएंट, जानें कीमत

नई दिल्ली (जेएनएन)। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 3310 के 3जी वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसे वार्म रेड, यलो, एज्योर और चारकोल कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे सबसे पहले 2जी वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया था। इसकी कीमत 69 यूरो यानी करीब 5,400 रुपये है। खबरों की मानें तो भारतीय मार्किट में इसे 3,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। वहीं, भारतीय मार्किट में कुछ अन्य फीचर्स फोन्स भी मौजूद हैं।

loksabha election banner

नोकिया 3310 3जी फीचर्स:

इसमें 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 3जी नेटवर्क पर 6.5 घंटे के टॉकटाइम देने में सक्षम है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह 27 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम, 40 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 35 घंटे तक का एफएम रेडियो प्लेबैक टाइम भी दे सकती है। इसमें रेग्यूलर माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और स्नेक गेम दिया गया है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 64 एमबी की स्टोरेज मौजूद है जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इस फोन के साथ कंपनी ने रेट्रो यूआई इंटरफेस पेश किया है।

इसे भारत में कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन भारतीय मार्किट में भी कई फीचर फोन मौजूद हैं जिनकी कीमत 2,000 रुपये से कम है।

Micromax X751 ड्यूल कैमरा फोन:

इसकी कीमत 1,299 रुपये है। इसमें ड्यूल वीजीए कैमरा दिया गया है। इसमें 2.4 इंच स्क्रीन साइज दिया गया है। साथ ही इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें वायरलेस एफएम रेडियो, म्यूजिक प्लेयर और वीडियो प्लेयर दिया गया है।

Samsung Guru Music 2 SM-B310E:

इसकी कीमत 1,660 रुपये है। इसमें 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही इसका डिस्प्ले 2 इंच QQVGA है। इसमें 208 एमबी की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें:

IMC 2017: लावा और एलजी ने भारत में लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, कीमत 8000 रुपये से कम

ये हैं 18:9 इनफिनिटी बेजल लेस डिस्प्ले से लैस भारत के सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स

8500 रुपये से कम कीमत में भारत में लॉन्च हुए 4जी स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.