Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कंपनी ने 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी किया लॉन्च, कीमत 59990 रुपये

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 01:36 PM (IST)

    अगर आप नया स्मार्ट टीवी लेने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए दो विकल्प लाए हैं। इनमें से एक की कीमत 59,990 रुपये है तो दूसरे की कीमत 10,500 रुपये है

    Hero Image
    इस कंपनी ने 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी किया लॉन्च, कीमत 59990 रुपये

    नई दिल्ली (जेएनएन)। जापानी ब्रैंड AKAI ने भारत में 50 इंच 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 59,990 रुपये है। यह टीवी एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है। साथ ही इसमें AKAI एप स्टोर भी इनबिल्ट है। वहीं, इससे पहले जुलाई में शाओमी ने Mi TV 4A लॉन्च किया था। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 10,500 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AKAI 4K Ultra HD Smart LED TV के फीचर्स:

    यह स्लीक डिजाइन के साथ आता है। इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी का इनबिल्ट फीचर दिया गया है जो यूजर्स को किसी भी वेबसाइट पर ब्राउज करने की सुविधा देता है। इसमें 1.5 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। इसमें इनबिल्ट वाई-फाई, यूएसबी पोर्ट्स और टर्बो साउंड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 4K डिस्प्ले पैनल है जिसमें 16.7 मिलियन कलर्स दिए गए हैं। इससे डिस्प्ले की क्वालिटी बेहतर हो जाती है।

    AKAI इंडिया के डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने कहा, “इस लॉन्च के साथ हमारे पास 24 से लेकर 50 इंच तक हर सेगमेंट के टीवी ऑप्शन मौजूद हैं। इन स्मार्ट टीवी रेंज के जरिए हम शहरी इलाकों के लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। इस टीवी के लॉन्च के साथ ही हम फेस्टिव सीजन के लिए तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार कंपनी की बिक्री अच्छी होगी।”

    शाओमी Mi TV 4A:

    यह कंपनी का अभी तक का सबसे सस्ता टेलिविजन है। इसकी कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) रखी गई है। यह एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी शाओमी के टीवी पैच वॉल सिस्टम पर काम करता है।

    फीचर्स:

    प्लास्टिक बॉडी से बने इस टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 768x1366 है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इस टीवी की खासियत है कि यह यूजर के कंटेट देखने की आदत के मुताबिक सुझाव देता है। इसमें एआई आधारित स्पीच रिकग्निशन फीचर भी दिया गया है। यह टीवी 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर कॉर्टेक्स-ए53 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-450 एमपी3 जीपीयू दिया गया है। 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ इसमें वाई-फाई, एक यूएसबी पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट और एक एवी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    IMC 2017: लावा और एलजी ने भारत में लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, कीमत 8000 रुपये से कम

    ये हैं 18:9 इनफिनिटी बेजल लेस डिस्प्ले से लैस भारत के सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स

    8500 रुपये से कम कीमत में भारत में लॉन्च हुए 4जी स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स