Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के ये 5 फीचर्स नहीं मिलेंगे आईफोन X में

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 02 Oct 2017 01:43 PM (IST)

    इस खबर में हम आपको ऐसे 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में मौजूद है लेकिन आईफोन X में नहीं है

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के ये 5 फीचर्स नहीं मिलेंगे आईफोन X में

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिग्गज मोबाइल मेकर्स एप्पल ने अपने दस साल पूरे होने के मौके पर एक इवेंट के दौरान तीन नए डिवाइस को लॉन्च किया था। ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल के तीनों फोन आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X बाजार में मौजूद दूसरे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। लेकिन आपको शायद ही पता हो कि आईफोन X में कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल नहीं किया गया है जो आपको सैमसंग के हाल ही लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोट 8 में मिल सकते हैं। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो सैमसंग में तो उपलब्ध हैं लेकिन वो आपको आईफोन X में नहीं मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईरिस स्कैनिंग/ फिंगरप्रिंट स्कैनर
    एप्प्ल के लेटेस्ट मॉडल आईफोन X को फेस आईडी फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। यह फीचर आपके फोन को आपके चेहरे की पहचान से अनलॉक कर सकता है। आपको बता दें, कंपनी ने पहले अपने मॉडल आईफोन 5S को 2013 में टच आईडी के साथ पेश किया था, लेकिन आईफोन X में इस फीचर को हटा दिया गया है। वही, अफवाहों की माने तो कंपनी ने अपने आईफोन X में फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी स्मार्टफोन के डिस्प्ले में इसे एम्बेड नहीं कर पाई।
    वही, दूसरी ओर गैलेक्सी नोट 8 फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर के अलावा आईरिस स्कैनिंग फीचर के साथ उपलब्ध है। यानी कि गैलेक्सी नोट 8 में दोनों फीचर्स की सुविधा आपको मिलेगी।

    स्क्रीन ऑफ मेमो फीचर
    जैसा कि हम सभी जानते हैं S पेन नोट लाइन-अप का सबसे पॉपुलर फीचर है। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया S पेन फीचर इसे दूसरे स्मार्टफोन्स से खास बनाता है। नोट 8 के साथ, सैमसंग ने S पेन को और भी उपयोगी बना दिया है।
    नोट 8 के नई स्क्रीन ऑफ मेमो फीचर के साथ, फोन के डिस्प्ले को टर्न ऑन किए बिना भी नोट के 100 पेजों को नीचे ला सकते हैं। आप गैलेक्सी नोट 8 के डिस्प्ले पर इन नोट्स को हमेशा पिन कर सकते हैं, जहां आप आसानी से इन नोट्स को एडिट कर सकते हैं।

    आसानी से करें ट्रांसलेशन
    गैलेक्सी नोट 8 की मदद से आप आसानी से मनचाहे टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस टेक्स्ट को सिलेक्ट करना होगा जिसे आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं और S पेन को उसके ऊपर ले जाएं। इसके बाद वो टेक्स्ट ट्रांसलेट हो जाएगा। इसके साथ ही, यह इमेज में लिखे टेक्स्ट को भी ट्रांसलेट करता है।

    निफ्टी ड्यूल कैमरा ट्रिक्स
    सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 8 में ड्यूल कैमरा में दो निफ्टी फीचर ‘लाइव फोकस’ और ‘ड्यूल कैप्चर’ को शामिल किया है। लाइव फोकस फीचर आपको शॉट लेते वक्त बैकग्राउंड ब्लर करने में मदद करता है।
    वही, इसका ड्यूल कैप्चर फीचर काफी खास और उपयोग करने में आसान है। इसकी मदद से आप एक ही समय में वाइड एंगल और टेलीफोटो लेंस दोनों का उपयोग कर सकते हैं। यानी कि एक शॉट क्लिक करने के बाद, आप यह चुन सकते हैं कि आप किस फोटो को रखना चाहते हैं।

    हैंडराइटिंग रेकग्निशन
    सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में आप S पेन का इस्तेमाल कर न सिर्फ नोट्स को लिख सकते हैं बल्कि इससे आप हैंडराइटिंग की पहचान भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस टेक्स्ट को सिलेक्ट कर उस पर S पेन को रखना होगा।
     

    यह भी पढ़ें:

    इस तरह कहीं से भी कर पाएंगे अपने कंप्यूटर को एक्सेस, मदद करेंगे ये टूल्स

    यूट्यूब पर किस तरह कर सकते हैं वीडियो अपलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    iOS और एंड्रॉयड डिवाइस पर टेक्स्ट मैसेज को इस तरह करें ब्लॉक