Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह कहीं से भी कर पाएंगे अपने कंप्यूटर को एक्सेस, मदद करेंगे ये टूल्स

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 17 Sep 2017 11:00 PM (IST)

    इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप दूर बैठे अपने कंप्यूटर का आसानी से एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं

    इस तरह कहीं से भी कर पाएंगे अपने कंप्यूटर को एक्सेस, मदद करेंगे ये टूल्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मान लीजिए आप अपने ऑफिस या घर से दूर हैं और आपको अपने कंप्यूटर में मौजूद किसी जरुरी फाइल को एडिट करना हो तो क्या करेंगे? घबराइए नहीं ऐसे में कहीं पर भी होने पर आप किसी भी कंप्यूटर से अपने लैपटॉप या पीसी का एक्सेस प्राप्त कर उसे ठीक कर सकते हैं। अगर आप किसी दूसरे के कंप्यूटर या अपने कंप्यूटर का ऐक्सेस पाना चाहते हैं या किसी दूर बैठे शख्स को अपने कंप्यूटर का ऐक्सेस देना चाहते हैं, तो आपके लिए कुछ डेस्कटॉप टूल्स मौजूद है। ये प्रोग्राम आपको किसी दूसरे डिवाइस के जरिए आपके कंप्यूटर को सुरक्षित रूप से कनेक्ट करने की अनुमति देते हैं। आप अपने कंप्यूटर को किसी भी स्थान से पूरी तरह से नियंत्रित कर सकते हैं। यहां हम इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि किस तरह आप दूर बैठे अपने कंप्यूटर का आसानी से एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट टूल्स

    एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट दोनों के पास ही अपना रिमोट डेस्कटॉप टूल्स मौजूद है। लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपकी जरुरत क्या है। हालांकि, यह विकल्प आपकी पहली पसंद नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि एप्प्ल 79.99 डॉलर की कीमत पर बड़े पैमाने पर एक रिमोट डेस्कटॉप प्रोग्राम की बिक्री करता है। लेकिन यह वास्तव में आईटी प्रोफेशनल और नेटवर्क मैनेजर के लिए है। वहीं, अगर आप घर बैठे एक मैक से दूसरे मैक को कनेक्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए स्क्रीन शेयरिंग एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको कुछ भी खर्च करने की जरुरत नहीं होगी।

    इसके लिए आपको, सिस्टम प्रेफरेंस में जाना होगा। इसके बाद, शेयरिंग पर क्लिक करें और स्क्रीन शेयरिंग बटन पर टिक करें। अब, सिस्टम प्रेफरेंस में वापस जाएं, iCloud सेक्शन पर जाएं और Back to My Mac पर टिक करें। इसे सेट करने के बाद, आप अपने मूल मैक को किसी दूसरे मैकओएस मशीन से एक्सेस कर सकते हैं जिसे आपके पुराने iCloud अकाउंट में साइन किया गया है। अब फाइंडर को ओपन करें और साइडबार के शेयर सेक्शन में जाएं। अब इस सेक्शन में अपने होम कंप्यूटर को खोजें, उसे क्लिक करें और शेयर स्क्रीन को चुनें।

    Back to my Mac

    स्क्रीन शेयरिंग मैक डिवाइस के लिए काफी अच्छा काम करती है। यह आपके एप्पल कंप्यूटर से किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से एक्सेस करने की प्रक्रिया को थोड़ा जटिल बनाता है। जब आप इस विधि का उपयोग करते हुए विंडोज और दूसरे डिवाइस से मैकओएस का रुख करते हैं, तो आपको इसके लिए कुछ एडवांस नेटवर्क की आवश्यकता होगी। इसके बजाए आप थर्ड पार्टी रिमोट डेस्कटॉप टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और मैकओएस दोनों के लिए अपना खुद का रिमोट डेस्कटॉप डिवाइस बनाता है। लेकिन आपको बता दें कि, आप सिर्फ विंडोज के प्रोफेशनल, अल्टीमेट या विंडोज के एंटरप्राइज वर्जन पर चलने वाली मशीन से ही इसे कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपने विंडोज के इन वर्जन में से किसी भी एक को इनस्टॉल किया है, तो आप रिमोट डेस्कटॉप असिस्टेंट प्रोग्राम का प्रयोग एक्सेस कॉन्फिगर करने के लिए कर सकते हैं। लेकिन आप इसके स्थान पर थर्ड-पार्टी ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।

    थर्ड-पार्टी टूल्स : गूगल क्रोम

    एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जहां आईटी प्रोफेशनल के लिए रिमोट टूल्स की पेशकश करते हैं, वहीँ गूगल क्रोम द्वारा बनाया गया फ्री रिमोट एक्सेस का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। आपको इसके लिए अपने गूगल अकाउंट के माध्यम से एक्सेस प्राप्त करना होगा और टूल एक ही सिंकिंग टेक्नोलॉजी के जरिए आपके पासवर्ड और लॉग इन जानकारी को कई प्लेटफार्मों पर क्रोम में उपलब्ध कराता है। आप गूगल के रिमोट टूल का इस्तेमाल अपने ब्रॉउजर के लिए, एंड्राइड एप एप के रूप में और यहां तक कि आईओएस डिवाइस के लिए भी कर सकते हैं।

    किसी कंप्यूटर से कनेक्ट होने से पहले आपको उस कंप्यूटर पर वेब एप को इनस्टॉल करना होगा जिसे आप दूर से एक्सेस करना चाहते हैं। अब एप को लॉन्च करें और रिमोट कनेक्शन को एनेबल करें। इसके बाद, आपको इसमें पिन एंटर करना होगा जिसका इस्तेमाल भविष्य में आपके कंप्यूटर का एक्सेस प्राप्त करने के लिए किया जाएगा। उसी स्क्रीन पर आप डिवाइस के डिफॉल्ट नाम के बगल में पेन्सिल आइकन पर क्लिक करें।

    Chrome Remote Desktop

    इसके बाद, उस डिवाइस को चालू करें, जहां से आप अपने ओरिजनल कंप्यूटर का एक्सेस पाने का प्लान कर रहे हैं। अगर आप किसी दूसरे कंप्यूटर पर हैं, तो वेब ऐप को लॉन्च करें और आपको ओरिजिनल मशीन माई कंप्यूटर लिस्टिंग के अंतर्गत दिखाई देगी। उस पर क्लिक करें, और पहले सेट किए गए पिन को एंटर करें। रिमोट मशीन एक रिमोट एक्सेस विंडो को ओपन करेगा, जिसके भीतर आप अपने ओरिजिनल कंप्यूटर की डेस्कटॉप स्क्रीन देखते हैं और रिमोट माउस और कीबोर्ड के माध्यम से इसके साथ इंटरैक्ट करते हैं। इसके अलावा, आप टास्क परफॉर्मेंस को पूरा करने के लिए एप विकल्प को प्राप्त कर सकते हैं, इसमें नया विंडो बनाना, डेस्कटॉप के साइज को बदलना या फिर प्रिंट स्क्रीन कमांड भेजने जैसे टास्क शामिल है। आप रिमोट एक्सेस विंडो के ऊपरी बाएं आइकन पर दिए इन विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं: एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू खोलने के लिए इसे क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    वाइड एंगल सेल्फी लेंस के साथ आसुस ने लॉन्च किए जेनफोन सीरीज के तीन नए फोन

    16 एमपी कैमरा और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ Yu Yureka 2, जानें कीमत

    12000 रुपये से कम कीमत में इनफोकस और इंटेक्स ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स 

    comedy show banner
    comedy show banner