Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भारत में पैनासोनिक के दो नए फीचर फोन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 12 Feb 2014 02:10 PM (IST)

    पैनासोनिक ने भारत में दो नए फीचर फोन ईजेड 180 व ईजेड 240 लांच किए हैं तथा इनकी कीमत क्रमश: 1350 रुपये और 17

    Hero Image

    नई दिल्ली। पैनासोनिक ने भारत में दो नए फीचर फोन ईजेड 180 व ईजेड 240 लांच किए हैं तथा इनकी कीमत क्रमश: 1350 रुपये और 1790 रुपये रखी गई है।

    एडवांस बुकिंग इसकी भी

    अच्छी बैटरी लाइफ व हिंदी सपोर्ट के साथ इसमें एप्लीकेशन प्राइवेसी, सिक्योरिटी इनबॉक्स व मोबाइल ट्रैकर जैसे कई सिक्योरिटी फीचर्स भी हैं।

    पैनासोनिक ई जेड 240 में एफएम रिकार्डिग, एफएम अलार्म, 1.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, जीपीआरएस, ब्लूटूथ सपोर्ट, मोबाइल ट्रैकर और एलईडी टॉर्च लाइट जैसे फीचर हैं। इसमें 16 जीबी तक मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। साथ ही इसमें बैटरी 1200 एमएएच की है। यह तीन रंगों के कांबिनेशन में उपलब्ध है। एक में सिल्वर फ्रंट ब्लैक बैक है। दूसरे में व्हाइट फ्रंट और ब्लैक बैक है। तीसरा पूरा ग्रे कलर का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोमैक्स का एंड्रायड फोन

    पैनासोनिक ई जेड 180 में 1.3 इंच डिस्प्ले है, 0.3 मेगापिक्सल कैमरा, ब्लूटूथ, जीपीआरएस और 16 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट है। इसमें 1,000एमएएच की बैटरी है। यह नीले, सफेद और ग्रे रंग में है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर