Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ गया नया स्मार्टफोन आयरिश प्रो 30, हो रही एडवांस बुकिंग

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 Jan 2014 10:56 AM (IST)

    पिछले कुछ सालों में लावा ने एंड्रायड स्मार्टफोन को बाजार में बड़ी सक्रिय हो कर उतारा है। अब इसने नया स्मार्टफोन सीरीज आयरिस प्रो 30 को भारतीय बाजार में पेश किया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में लावा ने एंड्रायड स्मार्टफोन को बाजार में बड़ी सक्रिय हो कर उतारा है। यह अब तक बड़े तालाब में छोटी मछली की तरह थी। क्योंकि अब तक मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने एंट्री लेवल पर ही बाजार में कदम रखा था जबकि जोलो ने अब तक हमेशा प्रीमियम स्तर पर ही अपने डिवाइसेज डाले। लेकिन अब यह प्रीमियम सेगमेंट में कदम रख रही है। अपना दम दिखाने के लिए लावा ने नया स्मार्टफोन सीरीज आयरिस प्रो 30 को भारतीय बाजार में पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावा के सस्ते 3जी हैंडसेट

    114 ग्राम वजन व 7.5 मोटाई वाला यह फोन एंड्रायड जेलीबीन 4.2 पर आधारित है। इस फोन को 'आर्ट मीट्स स्मार्ट' की विषय-वस्तु पर डिजायन किया गया है। 4.7 इंची एचडी आइपीएस डिसप्ले वाले इस फोन की इंटर्नल मेमोरी क्षमता 4 जीबी जिसे माइक्रो एसडी 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 एमपी का रियर कैमरा और 3 एमपी फ्रंट कैमरा है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी है।

    लावा का डुअल सिम टैबलेट

    कंपनी के अनुसार इस फोन के पेश करने से पहले बगैर किसी घोषणा के 6600 फोन की बुकिंग हो चुकी है। चालू महीने में 70 हजार फोन बेचने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी कीमत 15,999 रुपए है।

    पहले इसे महानगरों में उपलब्ध कराया जाएगा और उसके बाद राज्यों की राजधानियों में यह मिलेगा। इसके बाद दूसरे शहरों में पेश किया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर