लावा ने लॉन्च किया डुअल सिम टैबलेट, जानिए क्या है कीमत
लावा ने डुअल सिम टैबलेट लांच कर ग्राहकों को खूबसूरत तोहफा दिया। इसका नाम ई टैब है और यह 10,

नई दिल्ली। लावा ने डुअल सिम टैबलेट लांच कर ग्राहकों को खूबसूरत तोहफा दिया। इसका नाम ई टैब है और यह 10,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह टैबलेट 3 जी विडियो कॉलिंग की सुविधा भी देती है।
लावा ई-टैब आइवरी में 4 जीबी इंटर्नल स्टोरेज है जो 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमर है। इस टैबलेट में 3000 एमएएच बैटरी है।
7 इंची डिसप्ले वाले इस टैबलेट का रिज्योलूशन 1024 गुणा 600 पिक्सल है। इसमें 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर, एंड्रायड जेली बीन 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, 500 एमएचजेड पर पावर वीआरएसजी गुणा 531 अल्ट्रा जीपीयू रनिंग और 1 जीबी डीडीआर3 रैम के साथ इसमें अच्छी गेमिंग पफार्मेस भी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।