Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावा के सस्ते 3जी हैंडसेट, जानिए कीमत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 25 Sep 2013 01:40 PM (IST)

    इंडियन मोबाइल मैन्युफैक्चर कंपनी लावा ने कम रेंज के दो 3जी हैंडसेट लांच किए हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। इंडियन मोबाइल मैन्युफैक्चर कंपनी लावा ने कम रेंज के दो 3जी हैंडसेट लांच किए हैं। लावा के 3जी 402 हैंडसेट में 4 इंच की 480 गुणा 800 रिज्योलूशन वाली डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहटर््ज वाला डुअल कोर मीडिया टेक का रोम सपोर्ट दिया गया है। वहीं इसमें 3 एमपी का बैक कैमरा और 1.3 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि 3जी 356 में 3.5 इंच की 480 गुणा 320 रिज्योलूशन वाली एचवीजीए स्क्रीन, 1.2 गीगाहटर््ज डुअल कोर प्रोसेसर के साथ 256 एमबी रैम और 512 एमबी रोम सपोर्ट है। इसमें 1.3 एमपी का बैक और फ्रंट वीजीए कैमरा दिया गया है। दोनों फोन में 1500 एमएएच की बैटरी और एंड्रायड वी 4.2 जेली बीन ओएस दिया है, जिसे यूजर ऑन द एयर अपग्रेड भी कर सकते हैं। 3जी 356 और 3जी 402 की कीमत 4,499 रुपये और 5,499 रुपये रखी गयी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर