Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम कीमत पर विंडोज टैबलेट लेकर आएगा लावा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Mar 2014 01:23 PM (IST)

    लावा इंटरनेशनल के सह संस्थापक एसएन रॉय ने बताया, लावा जल्द ही विंडोज पर आधारित टैबलेट लांच करने जा रहा है। इसकी कीमत 10,000 रुपये रखी जाएगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। आज अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत वाले टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो आप एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित टैबलेट खरीदते हैं जो 3,500 रुपये की कीमत पर आसानी से उपलब्ध है। लेकिन जल्द ही आपका ऑप्शन बदलने वाला है क्योंकि लावा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाला टैबलेट लांच करने की योजना बना रहा है वह भी कम कीमत पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सस्ते 3 जी हैंडसेट

    लावा इंटरनेशनल के सह संस्थापक एसएन रॉय ने बताया, लावा जल्द ही विंडोज पर आधारित टैबलेट लांच करने जा रहा है। इसकी कीमत 10,000 रुपये रखी जाएगी।

    भारत में तीन बड़े टैबलेट प्लेटफार्म हैं- एंड्रायड आइओएस और विंडोज। लेकिन एंड्रायड को छोड़कर आईओएस व विंडोज पर आधारित टैबलेट की कीमत 20,000 रुपये से ज्यादा होती है।

    कंज्यूमर्स की विंडोज टैबलेट की चाहत के बीच सबसे बड़ा रोड़ा इसकी महंगी कीमत हो जाती है। एक शोध के अनुसार पिछले वर्ष केवल 4 मिलियन विंडोज टैबलेट की बिक्री हुई जबकि आइओस टैबलेट की 70 मिलियन व एंड्रायड की 121 मिलियन।

    जानें: लावा का नया स्मार्टफोन

    हालांकि लावा ऐसी पहली कंपनी नहीं होगी जो विंडोज आधारित टैबलेट बेचने जा रही। इस वर्ष जनवरी में लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक शो के दौरान माइक्रोमैक्स और जोलो ने विंडोज टैबलेट लांच किए। फिलहाल ये दोनों टैबलेट भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं हैं।