ZTE नूबिया एन1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 5000 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत
हमने आपको पिछली पोस्ट में जेडटीई नूबिया जेड11 के फीचर्स के बारे में बताया। अब हम नूबिया के दूसरे हैंडसेट नूबिया एन1 के बारे में बताने जा रहे हैं
नई दिल्ली। हमने आपको पिछली पोस्ट में जेडटीई नूबिया जेड11 के फीचर्स के बारे में बताया। अब हम नूबिया के दूसरे हैंडसेट नूबिया एन1 के बारे में बताने जा रहे हैं। यह फोन N सीरीज के अंदर लॉन्च होने वाला पहला फोन है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन भी 16 दिसंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। यह फोन मेटल बॉडी से बनाया गया है।
जेडटीई नूबिया एन1:
फोन में में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें 550 मेगाहर्ट्ज माली टी860 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी/64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नूबिया एन1 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें 5000 एमएएच की नॉन रीमूवेबल बैटरी दी गई है। इसके साथ ओटीजी केबल भी दी गई है, जिसके जरिए एन1 हैंडसेट से दूसरी डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 60 घंटे का टॉकटाइम और 1000 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन भी सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।