Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZTE ने लॉन्च किया नूबिया जेड11 स्मार्टफोन, 6जीबी रैम और 264जीबी स्टोरेज है लैस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 03:40 PM (IST)

    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने भारत में दो नए हैंडसेट्स लॉन्च कर दिए हैं। एक नूबिया जेड11 की और दूसरा एन1 स्मार्टफोन

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने भारत में दो नए हैंडसेट्स लॉन्च कर दिए हैं। एक नूबिया जेड11 की और दूसरा एन1 स्मार्टफोन। नूबिया जेड11 की कीमत 29,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 16 दिसंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरु की जाएगी। यह फोन ब्लैकगोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। तो चलिए आपको नूबिया जेड11 के फीचर्स के बारे में बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेडटीई नूबिया जेड11 के फीचर्स:

    फोन में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 64-बिट क्वाड-कोर 14एनएम प्रोसेसर और 4जीबी/6जीबी रैम से लैस है। ग्रफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 530 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी/64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे 200 जीबी तक के माइक्रोएसड कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

    इसके साथ ही नूबिया जेड11 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।