Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zte ब्लेड V8 मिनी और ब्लेड V8 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, फोटोग्राफी के शौकीनों को आएगा बेहद पसंद

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Feb 2017 03:50 PM (IST)

    ज़ेडटीई ब्लेड वी8 लाइट और ज़ेडटीई ब्लेड वी8 मिनी स्मार्टफोन को एमडब्ल्यूसी इवेंट में लॉन्च किया गया

    Zte ब्लेड V8 मिनी और ब्लेड V8 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, फोटोग्राफी के शौकीनों को आएगा बेहद पसंद

    नई दिल्ली| MCW 2017 इवेंट में Zte ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। ज़ेडटीई ब्लेड वी8 लाइट और ज़ेडटीई ब्लेड वी8 मिनी स्मार्टफोन को एमडब्ल्यूसी इवेंट में लॉन्च किया गया। कंपनी ने ब्लेड वी8 लाइट की कीमत यूजर्स के अनुसार किफायती रखी है| दोनों फोन की कीमत बाजारों के आधार पर अलग-अलग होगी। फिलहाल इनकी कीमत की जानकारी अभी नहीं दी गयी है| Zte ब्लेड वी8 मिनी: Zte का यह स्मार्टफोन खासतौर से फोटोग्राफी के शौकीनों को बेहद पसंद आएगा| इस डिवाइस में 5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.4 गीगाहर्टज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Image result for zte v8 mini
    इस फोन की सबसे बड़ी खासियत पर नजर डालें तो, Zte ब्लेड वी8 मिनी में 13 मेगापिक्सल सेंसर और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। यह बोके फ़ीचर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें पोस्ट कैप्चर फोकसिंग, आटोमेटिक एचडीआर और एक 3डी शूटिंग मोड़ भी दिया गया है, जिससे 3डी इमेज बनायी जा सकती हैं। सेल्फी लेने के लिए एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2800 एमएएच की बैटरी और रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।                 Zte ब्लेड वी8 लाइट: यह एक किफायती वेरिएंट है। इसमें 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक 6750 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। रैम 2 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो ज़ेडटीई ब्लेड वी8 लाइट में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी है।  

    Image result for zte v8 lite

    यह भी पढ़ें

    जियोनी ए1, प्लस स्मार्टफोन 4550mAh बैटरी और 20MP कैमरा के साथ लांच 

    सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम, XDs स्मार्टफोन लांच, सुपर Slow-mo फीचर के साथ आने वाला पहला फोन

    इंस्टाग्राम लेकर आ रहा है नया Album फीचर,होगा बेहद खासजाने कैसे होगा इस्‍तेमाल