Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियोनी ए1, ए1 प्लस स्मार्टफोन 4550mAh बैटरी और 20MP कैमरा के साथ लांच

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Feb 2017 11:21 AM (IST)

    27 फरवरी से शुरू हुए MWC 2017 में जियोनी ने अपनी ए सीरीज के नए स्मार्टफोन ए1 और ए1 प्लस लॉन्च कर दिए हैं

    जियोनी ए1, ए1 प्लस स्मार्टफोन 4550mAh बैटरी और 20MP कैमरा के साथ लांच

    नई दिल्ली| 27 फरवरी से शुरू हुए MWC 2017 में जियोनी ने अपनी ए सीरीज के नए स्मार्टफोन ए1 और ए1 प्लस लॉन्च कर दिए हैं। फिलहाल कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। जियोनी के मुताबिक, दो नए ए-सीरीज स्मार्टफोन में लंबी बैटरी लाइफ और सुपीरियर सेल्फी क्वालिटी मिलती है। जियोनी ए1 में 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि जियोनी ए1 प्लस में 4550 एमएएच की बैटरी है।
    फोन की स्पेसिफिकेशन्स पर गौर करें, तो जियोनी ए1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जबकि जियोनी ए1 प्लस में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ए1 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है| यह13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। ए1 में सिर्फ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Image result for gionee a1 plus

    दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं। जियोनी ए1 प्लस में 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। ये फोन ग्रे, मोका गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेंगे। जियोनी ए1 और जियोनी ए1 प्लस डुअल-सिम स्मार्टफोन हैं।
    जियोनी ए1 की बात करें तो, इसमें 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है| इसमें मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।  

    Image result for gionee a1 plus

    यह भी पढ़ें, 

    नोकिया वापस ले आया 3310 एक नए अवतार में, 10 गुना अधिक है बैटरी लाइफ, जाने क्या है नया

    ZTE ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन, 4जी सर्विस से 10 गुना होगा बेहतर

    ये हैं टॉप बेस्ट स्मार्टफोन्स, बैटरी समेत शानदार हैं अन्य स्पेसिफिकेशन्स, कीमत 8000 रुपये से भी कम