जियोनी ए1, ए1 प्लस स्मार्टफोन 4550mAh बैटरी और 20MP कैमरा के साथ लांच
27 फरवरी से शुरू हुए MWC 2017 में जियोनी ने अपनी ए सीरीज के नए स्मार्टफोन ए1 और ए1 प्लस लॉन्च कर दिए हैं
नई दिल्ली| 27 फरवरी से शुरू हुए MWC 2017 में जियोनी ने अपनी ए सीरीज के नए स्मार्टफोन ए1 और ए1 प्लस लॉन्च कर दिए हैं। फिलहाल कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। जियोनी के मुताबिक, दो नए ए-सीरीज स्मार्टफोन में लंबी बैटरी लाइफ और सुपीरियर सेल्फी क्वालिटी मिलती है। जियोनी ए1 में 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि जियोनी ए1 प्लस में 4550 एमएएच की बैटरी है।
फोन की स्पेसिफिकेशन्स पर गौर करें, तो जियोनी ए1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जबकि जियोनी ए1 प्लस में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ए1 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है| यह13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। ए1 में सिर्फ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं। जियोनी ए1 प्लस में 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। ये फोन ग्रे, मोका गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेंगे। जियोनी ए1 और जियोनी ए1 प्लस डुअल-सिम स्मार्टफोन हैं।
जियोनी ए1 की बात करें तो, इसमें 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है| इसमें मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।