Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zen ने पेश किए दो बजट स्‍मार्टफोन एडमायर ड्रैगन और थ्रिल, कीमत 4690 से शुरू

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 04:00 PM (IST)

    जेन मोबाइल ने भारत में अपने दो नए 4जी VoLTE सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन, एडमायर ड्रैगन और एडमायर थ्रिल पेश करने की घोषणा की

    नई दिल्ली| जेन मोबाइल ने भारत में अपने दो नए 4जी VoLTE सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन, एडमायर ड्रैगन और एडमायर थ्रिल पेश करने की घोषणा की। ये फोन उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं, जो बेहद कनेक्टेड जीवनशैली से समझौता किए बिना किफायती कीमत पर स्मार्टफोन की मांग करते हैं| यही कारण है की इन स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमश: 5,290 रुपये और 4,690 रुपये रखी गई है। एडमायर ड्रैगन और एडमायर थ्रिल को रफ एंड टफ इस्तेमाल के लिए बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का क्या है कहना?

    जेन मोबाइल के सीईओ संजय कलिरोना ने कहा कि भारत ने डिजिटल यात्रा शुरू कर दी है और जेन मोबाइल में हम समाज के सभी वर्गों कोइ सक्रांति का फायदा पहुंचाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। एडमायर ड्रैगन और एडमायर थ्रिल के लांच होने के बाद हमें पूरा भरोसा है कि हम लोगों को उनके सपने जीने, उनकी इच्छाएं पूरी करने और उन्हें डिजिटल जिंदगी जीने में मदद करने में सक्षम होंगे।

    फोन की अन्य डिटेल्स:

    - Zen के इन दोनों फोन में 1.3 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

    - एडमायर ड्रैगन में 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए 2.5 डी स्क्रीन है।

    - वहीं एडमायर थ्रिल में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है।

    - दोनों स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है।

    - फोन की मैमोरी को एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    - फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

    - दोनों फोन की बैटरी में फर्क है, ड्रैगन में 2500 एमएएच की बैटरी लगी है।

    - जबकि Zen एडमायर थ्रिल की बैटरी 1750 एमएएच क्षमता की है।