Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियोनी पी7 स्मार्टफोन 9,999 रुपये में लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशन

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 05:30 PM (IST)

    जियोनी पी7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जियोनी पायनियर पी7 की कीमत 9,999 रुपये है

    नई दिल्ली| जियोनी पी7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जियोनी पायनियर पी7 की कीमत 9,999 रुपये है। यह कंपनी की पी सीरीज का लेटेस्ट फोन है और बताया गया है कि भारतीय मार्केट में 2016 का यह जियोनी का आखिरी फोन है। यह गोल्ड, व्हाइट और ग्रे कलर में उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन की स्पेसिफिकेशन्स:

    जियोनी पी7 में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और यह 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करेगा। यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित अमिगो 3.2 पर चलेगा।

    कैमरा:

    इस फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और यह फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है व इसमें एक स्क्रीन फ्लैश भी है। यह 4जी वीओएलटीई सहित अन्य आम कनेक्टिविटी फीचर के साथ आएगा। इसकी बैटरी 2300 एमएएच की है।

    आपको याद दिला दें, जियोनी ने अक्टूबर महीने में अपने पी7 मैक्स हैंडसेट को भारत में 13,999 रुपये में लॉन्च किया था। पहली नजर में जियोनी पी7 हैंडसेट पी7 मैक्स का कमजोर और सस्ता वेरिएंट नजर आता है। बता दें कि जियोनी पी7 मैक्स में 5.5 इंच (720 x 1280 पिक्सल) रेजोल्यूशन का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6595 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। जियोनी पी7 मैक्स में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी के शौकीनों के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। और इसकी बैटरी 3100 एमएएच की है।

    comedy show banner
    comedy show banner