Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस 4G स्मार्टफोन में चलेंगे दो Whatsapp अकाउंट, शानदार फीचर्स से है लैस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Mar 2017 01:30 PM (IST)

    जेन एडमायर स्वदेश स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 4,990 रुपये है

    इस 4G स्मार्टफोन में चलेंगे दो Whatsapp अकाउंट, शानदार फीचर्स से है लैस

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेन मोबाइल ने अपना नया 4जी हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। जेन एडमायर स्वदेश की कीमत 4,990 रुपये है। इस फोन की खासियत यह है कि इसमें एक साथ दो व्हाट्सएप चलाए जा सकते हैं। साथ ही यह फोन हिंदी, पंजाबी, उर्दू, गुजराती, तमिल, तेलगू और मराठी समेत 22 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। यह फोन शैंपेन और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि फोन के साथ एक स्क्रीन गार्ड और कवर मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही 6 महीने की स्क्रीन रीप्लेसमेंट वारंटी भी दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेन एडमायर स्वदेश के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल होगा। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। साथ ही एंड्रायड मार्शमैलो 6.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस और फ्लैश से लैस है। वही, इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

    फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिससे 30 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक लैग्वेज लॉक फीचर दिया गया है, जिससे यूजर मुख्य स्क्रीन से भाषा चुन सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    माइक्रोमैक्स स्पार्क वीडियो स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 4500 रुपये से कम, जानें फीचर्स

    LG Stylus 3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 3 जीबी रैम और 3200 एमएएच बैटरी से है लैस, जानें कीमत

    Panasonic Eluga Pure स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स