Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panasonic Eluga Pure स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 03:43 PM (IST)

    पैनासोनिक एलुगा प्योर को करीब 10,700 रुपये में लॉन्च किया जाएगा

    Panasonic Eluga Pure स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्मता कंपनी पैनासोनिक ने एलुगा सीरीज में अपना नया बजट हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। पैनासोनिक एलुगा प्योर की कीमत 4,990 न्यू ताइवान डॉलर यानि करीब 10,700 रुपये है। इस फोन को 27 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह फोन टाइटेनियम ग्रे कलर में मिलेगा। यह फोन फिलहाल ताइवान में ही लॉन्च किया गया है। ताइवान के बाहर इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैनासोनिक एलुगा प्योर के फीचर्स:

    इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच एचडी डिस्पले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 64-बिट प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू इंटीग्रेटेट है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    एलुगा प्योर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इससे कम रोशनी में भी बेहतर सेल्फी ली जा सकती है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर फिटहोम यूआई की स्कीन दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमे 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़े,

    Oppo f3 plus डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 4000 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम से है लैस

    कार्बन Aura Sleek 4G और Aura Note 4G सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

    OnePlus 3T का मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट हुआ लॉन्च, 6 जीबी रैम और 16 एमपी फ्रंट कैमरा है खासियत