Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुअल बैटरी व माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोल वाला कंप्यूटर UPS लेकर आया Zebronics

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2015 12:57 PM (IST)

    Zebronics इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 1000 VA के ZEB-U1200 UPS को पेश करने के साथ ही UPS रेंज का विस्तार किया है।

    Zebronics इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 1000 VA के ZEB-U1200 UPS को पेश करने के साथ ही UPS रेंज का विस्तार किया है।

    ZEB-U1200 माइक्रो कंट्रोलर आधारित UPS है। UPS की क्षमता 1000 VA है और अधिक समय तक पॉवर बैकअप के लिए इसमें दो बैटरी लगी है। UPS में स्लीप मॉडल चार्जिंग जैसी कई सुविधाएं है जिससे UPS बंद होने के दौरान भी चार्ज हो जाता है। यह UPS जनरेटर के अनुकूल है जो ऐसे स्थांनों में सहायक है जहां बार-बार बिजली चली जाती है और बैकअप के लिए जनरेटरों का इस्तेमाल किया जाता है। यह कोल्ड स्टार्ट को भी सपोर्ट करता है; इसका अर्थ है कि UPS को बिजली न होने की स्थिति में भी आरंभ किया जा सकता है। UPS में विभिन्न अलार्म के लिए ध्वनि के साथ-साथ एलईडी की भी सुविधा है। यह ओवरलोड, ओवरचार्ज और डिस्चान सुरक्षा के साथ आता है जो बैटरी के बेहतर कार्यकाल को सुनिश्चित करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPS डेस्कटॉप कंप्यूटरों का अनिवार्य भाग है। UPS बिजली न होने पर आपको अपना काम जारी रखने और कंप्यूटर को सुरक्षित ढंग से बंद करने देता है। UPS कंप्यूटर को बिजली से जुड़ी अनेकानेक समस्याओं से भी सुरक्षित करता है और कंप्यूटर को स्वच्छ बिजली की आपूर्ति करता है।

    UPS का फ्रंट पैनल बेहद खूबसूरत है जो उत्पाद की शैली को निखारता है। बिजली की खराब स्थितियों में भी UPS बेहद ढंग से निष्पादन करने लायक बनाने हेतु यह 140-300वी की इनपुट वोल्टेज रेंज में आता है।

    ZEB-U1200 UPS 3499/- रुपये में उपलब्ध है। Zebronics इसके लिए 1 साल की वारंटी प्रदान करता है।

    एक नजर इसकी विशेषताओं पर :

    • बिजली से जुड़ी समस्याओं से डेस्कटॉप कंप्यूटर की सुरक्षा
    • माइक्रो कंट्रोलर आधारित
    • 1000 VA, दो बैटरी
    • ओवरलोड से सुरक्षा
    • जनरेटर के अनुकूल
    • स्लीप मोड में चार्जिंग की सुविधा
    • कोल्ड स्टार्ट का स्पोर्ट करता है

    Zebronics ने हेडफोन रेंज का विस्तार किया, लांच हुआ 'रॉकस्टार' हेडफोन