Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zebronics ने हेडफोन रेंज का विस्तार किया, लांच हुआ 'रॉकस्‍टार' हेडफोन

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jul 2015 03:12 PM (IST)

    ज़ेब्रानिक्स इंडिया प्रा. लि. आईटी पेरिफिरल्स, ऑडियो/वीडियो और सर्वेलेंस उत्पादों में भारत का अग्रणी ब्रांड है। ज़ेब्रानिक्स ने बिल्डइ-इन माइक और मोबाइल डिवाइस स्पोर्ट के साथ नई जनरेशन के हेडफ़ोन रेंज के अपने लाइन-अप का विस्तार किया है।

    ज़ेब्रानिक्स इंडिया प्रा. लि. आईटी पेरिफिरल्स, ऑडियो/वीडियो और सर्वेलेंस उत्पादों में भारत का अग्रणी ब्रांड है। ज़ेब्रानिक्स ने बिल्डइ-इन माइक और मोबाइल डिवाइस स्पोर्ट के साथ नई जनरेशन के हेडफ़ोन रेंज के अपने लाइन-अप का विस्तार करते हुए 'रॉकस्टार' लांच किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज़ेब्रानिक्स के पास हेडफ़ोन और ईअरफ़ोन का व्यापक लाइन-अप है। लांच किए गए नए मॉडल मोबाइल और टेबलेट जैसे मोबाइल डिवाइस पर अत्येधिक लक्षित हैं। रॉकस्टार बेहद हलका और पहनने में आरामदायक है। नए मॉडल रॉकस्टार को आकर्षक रंगों में पेश किया गया है। यह बंद बैक वाला हेडफ़ोन है और अतिरिक्त आराम के लिए इसमें फॉम के मुलायम पैड लगे होते हैं। हेडफ़ोन का हेडबैंड में भी पैड लगा है।

    रॉकस्टातर बढि़या आवाज निकालने के लिए विस्तृत फ्रीक्वेंसी रिस्पांस के साथ आता है। इसमें डीप बास तथा स्वाभाविक कम फ्रीक्वेंसी की आवाज निकालने की भी सुविधा है। यह मानक OMTP कनेक्टकर को स्पोथर्ट करता है। हेडफ़ोन की तारों में मीडिया कंट्रोल बटन के साथ बिल्ड-इन माइक जुड़ा है।

    रॉकस्टाकर हेडफ़ोन 599/- रुपये में उपलब्ध है। इसके लिए ज़ेब्रानिक्स 1वर्ष की वारंटी प्रदान करता है।

    विशेषताएं-

    बंद बैक वाला हेडफ़ोन।

    लाल और नीले दो रंगों में उपलब्ध।

    बिल्डर-इन माइक

    कॉल और प्ले /पॉज के लिए बिल्ड-इन मीडिया कंट्रोल बटन

    रॉकस्टार में मजबूत स्लीव वाली केबिल लगी है।

    आराम के लिए पैड युक्त इयरकप और हेडबैंड।