6000 रुपये से कम कीमत में शाओमी और Lephone ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स
स्मार्टफोन बाजार में कम कीमत के हैंडसेट्स पेश किए गए हैं। इन्हें यूजर्स की जरुरत के मुताबिक बनाया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना एक और किफायती हैंडसेट लॉन्च किया है। शाओमी Redmi 5A को 599 चीनी युआन यानी करीब 6,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन प्लेटिनम सिल्वर, चैरी पाउडर और शैंपेन गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, चीन की ही कंपनी Lephone ने W15 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,499 रुपये है।
Xiaomi Redmi 5A के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 308 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर और फ्लैश से लैस है। साथ ही एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 8 दिन तक बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Lephone W15 के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280X720 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, एफएम, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।