Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओप्पो और नूबिया ने स्मार्टफोन बाजार में पेश किए दो नए हैंडसेट, जानें कीमत और फीचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 13 Oct 2017 10:00 AM (IST)

    शानदार कैमरा के साथ दो नए स्मार्टफोन्स को पेश किया गया है, जानें इनकी डिटेल्स

    ओप्पो और नूबिया ने स्मार्टफोन बाजार में पेश किए दो नए हैंडसेट, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने वियतनाम में नया हैंडसेट F3 Lite लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 249 डॉलर यानी करीब 16,000 रुपये है। इसे रफ ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि इस डिवाइस को भारत और चीन में OPPO A57 के नाम से पेश किया गया था। इसके साथ ही Nubia ने Z17 miniS लॉन्च किया है। इस मिडरेंज फोन को फिलहाल चीन में ही पेश किया गया है। इसकी कीमत 1999 चीनी युआन यानी करीब 20,000 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO F3 Lite के फीचर्स:

    इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ब्यूटीफाई 4.0 सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है। यह फोन कलर ओएस 3.0 पर आधारित एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस नैविगेशन सपोर्ट, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ओटीजी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Nubia Z17 miniS के फीचर्स:

    इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 635 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर, नियोविजन 7.0 और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल (मोनोक्रोम+आरजीबी) के दो कैमरा दिए गए हैं। साथ ही 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

    यह भी पढ़ें:

    ड्यूल फ्रंट और रियर कैमरा के साथ Nubia Z17S स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

    अमेजन Kindle Oasis और पोरट्रोनिक्स Progenie बाजार में, जानें कीमत और फीचर्स

    10000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए Okwu और ZTE के तीन स्मार्टफोन्स