Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन Kindle Oasis और पोरट्रोनिक्स Progenie बाजार में, जानें कीमत और फीचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Oct 2017 06:00 PM (IST)

    पढ़ने और गेम खेलने के शौकीन यूजर्स के लिए मार्किट में दो नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं, जानें डिटेल्स

    अमेजन Kindle Oasis और पोरट्रोनिक्स Progenie बाजार में, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने एडवांस ई-बुक रीडर Kindle Oasis लॉन्च कर दिया है। यह बेहतर रेजोल्यूशन पेपरव्हाइट डिस्प्ले और वॉटरप्रूफ (IPX8) फीचर के साथ पेश किया गया है। इसके 8 जीबी वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी शिपिंग 13 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही पोरट्रोनिक्स कंपनी ने 100 ल्यूमेन मल्टीमीडिया पोर्टेबल एलईडी प्रोजेक्टर Progenie पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kindle Oasis के फीचर्स:

    इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ दी गई है। 2 घंटे से भी कम समय में यह फुल चार्ज हो जाती है। इसमें 7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इससे एक पेज पर पहले से 30 फीसद ज्यादा शब्द फिट हो सकते हैं। ज्यादा रोशनी में भी इसका डिस्प्ले बिल्कुल साफ दिखाई देगा। इसे दमदार कवर ग्लास और नए एलूमिनियम बैक के साथ बनाया गया है। यूजर्स इसके साथ कवर भी खरीद सकते हैं जो बुक की तरह ओपन होता है। आपको बता दें कि वॉटर सेफ फैब्रिक कवर को 2,999 रुपये में इंडिगो, चारकोल और सैंडस्टोन कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकेगा। वहीं, प्रीमियम लैदर कवर को ब्लैक और मैरलॉट कलर वैरिएंट में 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Portronics Progenie के फीचर्स:

    इसकी स्क्रीन 80 इंच की है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 854x480 है। इसकी स्क्रीन पर अलग-अलग सोर्सेज से मल्टीमीडिया कंटेंट देखने का बेहतर अनुभव प्राप्त होगा। यह प्रोजेक्टर सभी साइज की तस्वीरों, ऑडियो और वीडियो फाइल को सपोर्ट करता है। साथ ही मल्टी-फंक्शन रिमोट को कंट्रोल करता है जिसे पैनल बटन पर रखा गया है जिससे यूजर्स आसानी से प्रेजेन्टेशन दे पाएंगे और फिल्म भी देख सकेंगे। यही नहीं, यूजर्स प्ले, पॉज, स्टॉप, फास्ट-फॉरवर्ड, रिवर्स, जूम और फ्रीज, म्यूट, चेंज वॉल्यूम आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 110-240V 50/60 Hz AC पावर पर काम करता है। इसमें तापमान को कंट्रोल में रखने के लिए इन-बिल्ट कूलिंग फैन दिया गया है।

    डिवाइस के पोर्ट से इसे 5 वोल्ट डिवाइस जैसे एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज स्मार्टफोन या कैमरे आदि से चार्ज भी किया जा सकता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

    Progenie का इस्तेमालः

    कारोबर के लिए: अगर आप सेल्स या मार्केटिंग में काम करते हैं तो Progenie को आसानी से लैपटॉप के साथ ले जा सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या पैन-ड्राइव की मदद से आसानी से प्रेजेन्टेशन दे सकते हैं।

    गेमिंग के लिएः अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपको इसकी 80 इंच की स्क्रीन पर PS3, PS4, X-Box खेलने का अलग अनुभव प्राप्त होगा। गेम्स के कंसोल्स को प्रोजेक्टर के एचडीएमआई पोर्ट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

    अगर आप यूएसबी स्टिक या माइक्रो एसडी या लैपटॉप के साथ Progenie का इस्तेमाल कर वीडियो देख रहें हैं तो आप ऑक्स आउट की मदद से अपने होम-थिएटर या साउण्ड सिस्टम पर शानदार आवाज का अनुभव पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    10000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए Okwu और ZTE के तीन स्मार्टफोन्स

    एसर और लावा ने लॉन्च किए नए लैपटॉप, 13000 से 95000 रुपये तक है कीमत

    इंटेक्स और सैमसंग ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन्स, कीमत 8500 रुपये से कम