Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शाओमी Mi Max 2 5000mAh बैटरी के साथ 19 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च, Mi Note 3 आएगा 8GB रैम के साथ

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 02:34 PM (IST)

    हाल ही में लीक हुए एक तस्वीर से पता चलता है कि इस डिवाइस में 6.44 इंच डिस्प्ले, 6GB रैम और 5000 mAh बैटरी से हो सकती है।

    शाओमी Mi Max 2 5000mAh बैटरी के साथ 19 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च, Mi Note 3 आएगा 8GB रैम के साथ

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 6 के लॉन्च की घोषणा कर सकती है। कंपनी 19 अप्रैल को बीजिंग में होने वाले एक इवेंट के दौरान इसके लॉन्च का ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही अभी अभी आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Mi मैक्स 2 को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में लीक हुए एक तस्वीर से पता चलता है कि इस डिवाइस में 6.44 इंच डिस्प्ले, 6GB रैम और 5000 mAh बैटरी से हो सकती है। इसके अलावा, एक नई खबर आई है कि शाओमी अपना Mi नोट 3 को भी जल्द पेश कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MyDrivers की रिपोर्ट:

    MyDrivers की एक रिपोर्ट के मुताबिक Mi मैक्स 2 को 19 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है इसके साथ ही शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 6 को भी पेश किया जा सकता है। लेकिन इस फोन को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले सामने आई जानकारी की मानें तो शाओमी Mi मैक्स 2 को स्नैपड्रेगन 626 प्रोसेसर पर पेश कर सकती है। अगर इस प्रोसेसर की तुलना पहले के स्नैपड्रेगन 625 से की जाए तो यह नया प्रोसेसर इस फोन की परफॉर्मेंस को 10 गुना बढ़ा देगा।

    आशा की जा रही है कि इस फोन में 6.44-इंच (1920 x1080 पिक्सल) का डिसप्ले होगा। इसमें 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इसके साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। शाओमी Mi मैक्स 2 एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।

    यह भी पढ़ें:

    एयरटेल ने पेश किया इंटरनेट टीवी सेट टॉप बॉक्स, मिल रहा है 3 महीनों का डिजिटल टीवी सब्सक्रिप्शन

    LeEco Le Pro 3 AI एडिशन ड्यूल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च

    माइक्रोमैक्स इवोक नोट और इवोक पावर स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत