Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    LeEco Le Pro 3 AI एडिशन ड्यूल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 02:32 PM (IST)

    एलईईको Le Pro 3 AI एडिशन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुका है और 14 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा

    LeEco Le Pro 3 AI एडिशन ड्यूल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च

    नई दिल्ली (जेएनएन)। लंबे इंतेजार के बाद चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी एलईईको ने आज अपना नया ड्यूल कैमरा Le Pro 3 AI एडिशन लॉन्च किया है। इस फोन कि खासियत इसका ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और कंपनी का एआई असिस्टेंट ‘LeLe’ है। एलईईको का यह पहला स्मार्टफोन है, जो ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है। एलईईको Le Pro 3 AI एडिशन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुका है और 14 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलईईको Le Pro 3 AI के फीचर्स:

    एलईईको Le Pro 3 AI एडिशन में 2.5डी कर्व्ड के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। मेटल यूनीबॉडी डिजाइन से बने इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज आॅप्शन में उपलब्ध है। एलईईको Le Pro 3 AI एडिशन के एक वेरिएंट में 4 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 2.3 गीगाहर्ट्ज हीलियो X23 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 2.6 गीगाहर्ट्ज हीलियो X27 प्रोसेसर उपलब्ध है। वहीं, स्मार्टफोन में AI आधारित वॉयस असिस्टेंट LeLe इंटीग्रेटेड है। स्मार्टफोन की स्क्रीन बंद होने पर LeLe को एक्टिवेट किया जा सकता है। यह वॉयस असिस्टेंट पूरी तरह आपकी वॉयस कमांड पर काम करता है।

    कैमरा है खास:

    इस स्मार्टफोन की दूसरी खासियत है इसका रियर कैमरा सेटअप। एलईईको Le Pro 3 AI एडिशन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं। एक का इस्तेमाल मोनोक्रोम जबकि दूसरे को कलर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सेंसर अपर्चर एफ/2.0, पीडीएएफ व डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। 

    कीमत:

    कंपनी ने Le Pro 3 AI एडिशन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,700 चीनी युआन यानि लगभग 16,850 रुपये है। जबकि 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,399 चीनी युआन यानि लगभग 22,500 रुपये है। एलईईको Le Pro 3 AI एडिशन चीन में गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लैक वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

    आपको बता दें कि, ओरिजिनल एलईईको Le Pro 3 को सितंबर में लॉन्च किया गया था। फोन में 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल) रेजोल्यूशन टचस्क्रीन दी गई है। स्क्रीन की डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन में 4 जीबी रैम है। साथ ही 32 जीबी नॉन-एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 2.35 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू दिया गया है।

    एलईईको Le Pro 3 में एक एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.0 और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसके ऊपर एलईईको यूआई 5.8 की स्किन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4070 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें,

    माइक्रोमैक्स इवोक नोट और इवोक पावर स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

    1 करोड़ रुपये जीतकर अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका, ये कंपनी लाई है ऑफर

    फ्लिपकार्ट पर Samsung Mobile Fest शुरु, 15000 रुपये का स्मार्टफोन मिल रहा महज 990 रुपये में