Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi 5c बजट स्मार्टफोन लॉन्च, आएगा कंपनी के पहले इन हाउस surge S1 SoC प्रोसेसर के साथ

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 07:00 PM (IST)

    Xiaomi ने अपना नया बजट हैंडसेट Mi 5C लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 1499 चीनी युआन यानि करीब 14,600 रुपये है

    Xiaomi Mi 5c बजट स्मार्टफोन लॉन्च, आएगा कंपनी के पहले इन हाउस surge S1 SoC प्रोसेसर के साथ

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया हैंडसेट Mi 5C लॉन्च कर दिया है। यह फोन Xiaomi Mi 4c का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस फोन में शाओमी का पहला इन-हाउस प्रोसेसर सर्ज एस1 दिया गया है। इस फोन की कीमत 1499 चीनी युआन यानि करीब 14,600 रुपये है। यह फोन 3 मार्च से रोज गोल्ड, गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इस फोन को केवल चीन में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई जानकरी अभी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi 5C के फीचर्स:

    इसमें 5.15 इंच का फुल एचडी कर्व्ड ग्लास डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-टी860 क्वाड-कोर जीपीयू दिया गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन डुअल सिम (नैनो+नैनो) कार्ड सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर मीयूआाई 8 की स्कीन दी गई है। इसमें 2860 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 1.25 माइक्रोन पिक्सल, अपर्चर एफ/2.2 और एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, एफ/2.0 और 27एमएम वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए है।

    यह भी पढ़े,

    Huawei P10 और P10 Plus स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 20 एमपी और 12 एमपी डुअल रियर कैमरे से है लैस

    Zte ब्लेड V8 मिनी और ब्लेड V8 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, फोटोग्राफी के शौकीनों को आएगा बेहद पसंद

    सोनी एक्सपीरिया XA1 और XA1 अल्ट्रा स्मार्टफोन लांच, 23MP फ्रंट कैमरा है खासियत