भारत आया माइक्रोमैक्स एक्सबॉक्स वन गेम कनसोल
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार माइक्रोसॉफ्ट ने 'एक्सबॉक्स वन' को भारतीय बाजार में लांच किया है। इस डिवाइस को अमेरिका में लांच करने के तकरीबन 1 साल बाद भारत में लाया गया है। यह एक गेमिंग कनसोल है जो भारत में सोनी कंपनी के पीएस4 को जोरदार टक्कर दे सकता है जिसे कंपनी ने 9 महीने पहले भारतीय बाजार में उतारा था।

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार माइक्रोसॉफ्ट ने 'एक्सबॉक्स वन' को भारतीय बाजार में लांच किया है। इस डिवाइस को अमेरिका में लांच करने के तकरीबन 1 साल बाद भारत में लाया गया है। यह एक गेमिंग कनसोल है जो भारत में सोनी कंपनी के पीएस4 को जोरदार टक्कर दे सकता है जिसे कंपनी ने 9 महीने पहले भारतीय बाजार में उतारा था।
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा इस डिवाइस को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए मशहूर ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन की मदद ली गई है। इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लाया गया है, पहला एक्सबॉक्स वन (बिना काइनेक्ट वाला) जो कि 39,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है और दूसरा एक्सबॉक्स वन काइनेक्ट के साथ, जो आपको 45,990 रुपये की कीमत पर मिलेगा।
लांच होने से पहले ही भारत में इस डिवाइस के लिए अमेजन पर 6 अगस्त को प्री-ऑर्डरिंग शुरु कर दी गई थी। यदि आपने एक्सबॉक्स वन (बिना काइनेक्ट) के लिए प्री-ऑर्डर किया था तो आपको इस डिवाइस के साथ एक 'फीफा15 गेम' मुफ्त में मिलेगा, पर यदि आपने एक्सबॉक्स वन काइनेक्ट वाले वेरिएंट के लिए रजिस्टर कराया था तो आपको साथ में 'डांस सेंट्रल स्पॉटलाइट गेम' भी मुफ्त में मिलेगी।
बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्रदान करने वाले इस डिवाइस के साथ आपको एक एक्सबॉक्स वन वायरलैस कंट्रोलर, एक एक्सबॉक्स वन चैट हेडसेट, एक हाई स्पीड एचडीएमआई केबल, एक 500 जीबी की हार्ड ड्राइव, दो डबल 'ए' बैटरी, पॉवर व 'एसी' की सप्लाई के लिए वायर व एक एक्सबॉक्स लाइव गोल्ड ट्रायल कार्ड मिलेगा जो कि 14 दिनों के लिए ही मान्य होगा।
इसके अलावा यदि इस डिवाइस का आप काइनेक्ट वाला वेरिएंट खरीद रहे हैं तो इन सब चीजों के साथ आपको एक काइनेक्ट सेंसर भी मिलेगा। इतना ही नहीं इस डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर कराने वाले ग्राहकों को कंपनी द्वारा ढेर सारे अन्य ऑफर्स मिले रहे हैं जिसकी कीमत तकरीबन 10,000 रुपये बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।