वोटिंग एप रखेगा चुनावी खबरों से अपडेट
अभी देश में हर तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे में हर कोई खुद को चुनावी क्षेत्र की हलचल से अपडेट रखना चाहता है। इसके लिए एक कंपनी ने नया एप बनाया है और इसका नाम दिया है वोटबॉक्स इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन में वोटबॉक्स नाम का नया एप डाउनलोड करना होगा।

तिरुअनंतपुरम। अभी देश में हर तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे में हर कोई खुद को चुनावी क्षेत्र की हलचल से अपडेट रखना चाहता है। इसके लिए एक कंपनी ने नया एप बनाया है और इसका नाम दिया है वोटबॉक्स इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन में वोटबॉक्स नाम का नया एप डाउनलोड करना होगा। यह अपनी तरह का पहला अनोखा एप है जो देश में पहली बार डेवलप किया गया है।
चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के परिणामों की घोषणा के साथ ही यह एप यूजर्स के स्मार्टफोन को भी अपडेट रखेगा।
एप बनाने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ कन्नन पाराकुन्नील ने कहा कि सोशल मीडिया पर फोकस करते हुए इस एप को फेसबुक व ट्विटर के साथ भी एकीकृत किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।