स्नैपड्रैगन की नई स्मार्ट एप
मोबाइल चिप बनाने वाली कंपनी स्नैपड्रैगन ने बैट्री गुरु (बीटा) के बाद स्नैपड्रैगन ग्लैंस (बीटा) के नाम से नई एप लांच की है। इस एप को एंड्रॉयड फोंस में इंस्टॉल किया जा सकता है।

नई दिल्ली। मोबाइल चिप बनाने वाली कंपनी स्नैपड्रैगन ने बैट्री गुरु (बीटा) के बाद स्नैपड्रैगन ग्लैंस (बीटा) के नाम से नई एप लांच की है। इस एप को एंड्रॉयड फोंस में इंस्टॉल किया जा सकता है। इस एप के जरिए यूजर लॉक स्क्रीन में ही जरूरी इंफॉर्मेशंस,
जैसे- नोटिफिकेशंस, अपॉइंटमेंट्स, वेदर आदि को एक्सेस
कर सकेंगे। यूजर को रेगुलर होम स्क्रीन को एक्सेस करने
के लिए होम या बैक बटन पर टैप करना होगा। यूजर इन
सेटिंग्स को सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाकर चेंज कर सकते
हैं।
पढ़ें: स्नैपड्रगन एस 4 के साथ एल जी ऑप्टीमस जी
नई एप में कैलेंडर इवेंट्स, मिस्ड कॉल्स, एसएमएस,
ईमेल्स और दूसरे नोटिफिकेशंस भी अनलॉक स्क्रीन पर
एक्सेस किए जा सकेंगे। इसके अलावा, अलार्म, टाइम और
वेदर अपडेट्स भी एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर
अपने फेवरेट ऐप्स को भी लॉक स्क्रीन में जोड़ सकेंगे और
उन्हें फटाफट लॉन्च कर सकेंगे। यह एप केवल स्नैपड्रैगन
प्रोसेसर्स वाली एंड्रॉयड 4.3 जैलीबीन या उससे ऊपर की
डिवाइसेज को ही सपोर्ट करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।