Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नैपड्रैगन एस4 प्रो के साथ एलजी आप्टिमस जी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 28 Aug 2012 12:24 PM (IST)

    एलजी का नया आप्टिमस जी में हाईडेफिनेशन आईपीएस+ डिसप्ले और स्नैपड्रगन एस4 प्रो क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ लाच किया जाएगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। एलजी का नया आप्टिमस जी में हाईडेफिनेशन आईपीएस+ डिसप्ले और स्नैपड्रगन एस4 प्रो क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ लांच किया जाएगा।

    एलजी ने अपने नए एंडरायड समार्टफोन आप्टिमस जी के बारे में और भी कई सूचनाएं प्रकाशित की हैं। फोन में 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसे आईपीएस+ टेक्नोलाजी के साथ पेश किया गया है। वहीं स्क्रीन रेज्ल्यूशन भी हाईडेफिनेशन है। हालांकि आज ज्यादातर स्मार्टफोन में डिसप्ले के लिए एमोलेड टेक्नोलाजी का उपयोग किया जा रहा है लेकिन आईपीएस+ टेक्नोलाजी, एमोलेड से कहीं बेहतर कही जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन में 1.5 गीगाह‌र्ट्ज का स्नैपड्रैगन एस4 प्रो एपीक्यू8064 क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही इसमें 2जीबी का रैम दिया गया है। फोन में उच्च क्षमता की मैमोरी सपोर्ट भी है।

    बेहतर हार्डवेयर के साथ एलजी आप्टिमस जी में मल्टीमीडिया सपोर्ट भी अच्छा है। फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं बैटरी के लिए भी यह नई 800 रिचार्ज सायकल टेक्नोलाजी पर कार्य करता है जबकि ज्यादातर स्मार्टफोन को 500 रिचार्ज सायकल पर पेश किया गया है।

    एलजी आप्टिमस जी को 29 अगस्त को बर्लिन में आयोजित आईएफए समारोह में प्रदर्शित किया जा सकता है। इस बारे में अधिक जानकारी डिवायस के लांच होने के बाद ही दी जा सकती है।

    सौजन्य से : The Mobile Indian

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर