वीडियोकॉन डिलाइट 11 प्लस स्मार्टफोन 3000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 5800 रुपये
वीडियोकॉन डिलाइट 11+ स्मार्टफोन भारत में 5800 रुपये में लॉन्च किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीडियोकॉन ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन डिलाइट 11+ लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 5,800 रुपये है। यह फोन स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। वीडियोकॉन डिलाइट 11+ को अप्रैल के आखिर में देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में बता दें।
वीडियोकॉन डिलाइट 11+ के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480x854 है। यह फोन 1 गीगाहर्टज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6735एम प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर प्रो 360 ओएस की स्कीन दी गई है। यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए वीडियोकॉन डिलाइट 11+ में एलईडी फ्लैश से लैस 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही प्रॉक्सिमिटी, एम्बियंट लाइट और एक्सीलेरोमीटर जैसे सेंसर्स भी दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।