Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swipe Konnect Star बजट 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    Swipe Konnect Star की कीमत 3,799 रुपये है। यह फोन सिल्वर, गोल्डन और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 16 Feb 2017 01:05 PM (IST)
    Swipe Konnect Star बजट 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली। स्वाइप टेक्नोलॉजी ने अपना एक और नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Swipe Konnect Star की कीमत 3,799 रुपये है। यह फोन सिल्वर, गोल्डन और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 340 रुपये प्रति महीने की आसान ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swipe Konnect Star के फीचर्स: इस फोन में 4 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का ऑटोफोक्स रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 1.3 एमपी का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4जी VoLTE, जीपीएस, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी समेत एफएम रेडिया जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    इससे पहले कंपनी ने Swipe Elite Power 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत इसकी बड़ी बैटरी है। स्वाइप एलीट पावर में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    यह भी पढ़े,

    Symphony ने लॉन्च की कूलर्स की टच रेंज, Air Purifier का भी करेगा काम

    Meizu M5S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 3जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी से है लैस, जानें कीमत

    इस कंपनी ने महज 649 रुपये में लॉन्च किया VR Headset, जानें इसकी खासियतें