Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाइप ने लॉन्च किया एलीट मैक्स स्मार्टफोन, 4जीबी रैम से है लैस, कीमत 10999 रुपये

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2016 07:00 PM (IST)

    भारतीय स्मार्टफोन निर्माता स्वाइप ने एक और हैंडसेट मार्किट में लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Swipe Elite Max है

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता स्वाइप ने एक और हैंडसेट मार्किट में लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Swipe Elite Max है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपये होगी। इसे 16 दिसंबर से एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। ये फोन ब्लैक ओनिक्स कलर वेरिएंट में मिलेगा। तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swipe Elite Max के फीचर्स:

    इस फोन में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 2.0 क्विक चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन 10 मिनट की चार्जिंग में 5.5 घंटे का टॉकटाइम दे सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।