लेनोवो के6 नोट भारत में लॉन्च, 4जीबी रैम और 4000 एमएएच है खासियत, जानें कीमत
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपनी नई नोट सीरीज लेनोवो के6 नोट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपना नई k सीरीज स्मार्टफोन लेनोवो के6 नोट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसे 17 दिसंबर से रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। तो चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बता देते हैं।
लेनोवो के6 नोट के फीचर्स:
फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। यह 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी रियर कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाइ-फाइ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दो वेरिएंट में किया गया लॉन्च:
इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 15,499 रुपये है। इनकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी ने बताया कि इसमें थियेटरमैक्स और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो यूजर्स को एक अलग ही अनुभव देंगे। कंपनी ने पहली बार अपने K सीरीज के स्मार्टफोन ऑफलाइन उपलब्ध कराए हैं, जिससे यूजर्स बेहतर स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस ले सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।