Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swipe Elite Sense बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 10:04 AM (IST)

    Swipe Elite Sense बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है

    Swipe Elite Sense बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली। स्वाइप टेक्नोलॉजी ने एक नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Swipe Elite Sense की कीमत 7,499 रुपये है। यह फोन देश भर के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह एक पावरफुल स्मार्टफोन है, जो स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन के फीचर्स काफी फास्ट हैं। साथ ही यह क्षेत्रीय जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swipe Elite Sense के फीचर्स:

    इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर इंडस ओएस की स्कीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो पोर्ट समेत माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    क्या है स्वाइप टेक्नोलॉजी?

    कैलिफोर्निया की कंपनी स्वाइप भारतीय बाजार में एंड्रायड हैंडसेट बेचती है। स्वाइप का दावा है कि उसने 2013 तक भारत में एक लाख से ज्यादा फोन बेचे है।

    यह भी पढ़े,

    Intex Aqua Strong 5.1+ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मात्र 5490 रुपये है कीमत, जानें फीचर्स

    सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy Xcover 4 स्मार्टफोन, डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस फीचर के साथ मिली आर्मी स्तर की रेटिंग

    Panasonic ने लॉन्च किए Eluga Pulse और Eluga Pulse बजट स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत